NEET UG 2022 Answer Key: जो छात्र-छात्राएं इस साल एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam) में शामिल हुए थे, उनके लिए बेहद अच्छी खबर है. दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आज शाम 07 बजे नीट यूजी 2022 की आंसर की जारी कर दी जाएंगी. जिसे उम्मीदवार चेक कर सकेंगे, आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा. उम्मीदवार यहीं से आंसर की डाउनलोड भी कर सकते हैं और अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं.

आपको बता दें कि एनटीए (NTA) द्वारा एग्जाम की उत्तर कुंजी के साथ-साथ प्रतिक्रिया पत्रक और प्रश्न पत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे. आंसर की जारी हो जाने के बाद उम्मीदवारों को प्रारंभिक उस पर आपत्ति उठाने का मौका मिलेगा. उम्मीदवारों द्वारा उठाई गईं आपत्तियों के निपटारे के बाद ही फाइनल आंसर और नतीजों की घोषणा की जाएगी. इस साल नीट यूजी परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया गया था.

NEET UG 2022 Answer Key: इन आसान स्टेप्स की मदद से डाउनलोड करें आंसर की



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार नीट की आधिकारिक साइट nta.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार गतिविधि पर जाएं और उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • स्टेप 4: फिर अभ्यर्थी सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 6: आखिरी में उम्मीदवार आंसर की का प्रिंट आउट निकाल लें.


NEET UG 2022 Answer Key: इस प्रकार उठाएं आपत्ति



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार नीट की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर नीट 2022 आंसर की पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार उस प्रश्न का चयन करें जिसके लिए आपत्ति उठाई जाएगी.

  • स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार आपत्ति शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.


CUET PG 2022: CUET PG 2022 के लिए आवेदन सुधार विंडो खुली, जल्द करें आवेदन पत्र में सुधार


IPS Success Story: दिल भारत में था, नौकरी विदेश में इसलिए सब छोड़कर IPS बन गईं पूजा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI