(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NEET 2022: नीट यूजी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की समय सीमा बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
NEET 2022 Registration Extended: नीट यूजी 2022 के लिए उम्मीदवार अब neet.nta.nic.in पर जाकर 15 मई तक आवेदन (Apply) कर सकते हैं.
NEET 2022 Application Deadline Extended: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा अंडर ग्रेजुएट के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2022) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. अधिसूचना के अनुसार अब अभ्यर्थी नीट 2022 के लिए 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 मई तय की गई थी. जबकि प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया जाना है. अभ्यर्थी आधिकारिक साइट (Official Site) neet.nta.nic.in पर टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जानकारी के अनुसार ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेजों ने बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट का उपयोग करने का निर्णय लिया है. महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए महिला उम्मीदवारों का चयन करने के लिए नीट स्कोर का भी उपयोग किया जाएगा.
IAS Success Story: आईएएस सलोनी वर्मा से जानें UPSC की परीक्षा को पास करने के खास टिप्स
इसलिए किया जाता है नीट का आयोजन
नीट (NEET) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष पाठ्यक्रम, बीएससी नर्सिंग, बीएससी लाइफ साइंसेज और पशु चिकित्सा पाठ्यक्रमों जैसे स्नातक चिकित्सा और पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए छात्र-छात्राओं को पास करनी होती है.
नीट 2022 में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions) पूछे जाएंगे. परीक्षा को तीन सेक्शन में विभाजित (Divide) किया जाएगा - भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान. प्रत्येक विषय में से 50 प्रश्न होंगे जो दो खंडों (ए और बी) में विभाजित होंगे. परीक्षा की अवधि 200 मिनट (3 घंटे 20 मिनट) होगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 05:20 बजे तक होगी.
TNPSC Jobs 2022: यहां 500 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI