NEET Answer Key 2018: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) आज नेशनल एजिबलिटी कम एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NEET) 2018 की Answer Key जारी करेगा. CBSE ने 6 मई 2018 को NEET का एग्जाम लिया था.


NEET का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स Answer Key के साथ अपनी OMR शीट की स्कैन कॉपी भी देख पाएंगे. CBSE अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर Answer Key जारी करेगा. Answer Key चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के साथ वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.


कैंडिडेट्स अगर चाहते तो Answer Key जारी होने के बाद OMR ग्रेडिंग को भी चैलेंज कर पाएंगे. लेकिन OMR ग्रेडिंग को चैलेंज करने के लिए कैंडिडेट्स को 1000 हजार रुपये पे करने होंगे. बता दें कि CBSE ग्रेंडिग को चैलेंज करने वाली फीस को रिफंड नहीं करेगा.


कैंडिडेट्स 27 मई 2018 तक अपने ऑब्जेक्शन फाइल कर सकते हैं. NEET 2018 का रिजल्ट 5 जून, 2018 को घोषित किया जाएगा.


ऐसे डाउनलोड करें NEET 2018 Answer Key:


-सबसे पहले NEET 2018 की ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in ओपन करें.
-फिर अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.
-लॉग इन करने के बाद आपके सामने Answer Key का लिंक आ जाएगा.
-NEET Answer Key के लिंक पर क्लिक करें.
-आप NEET Answer Key को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI