NEET Answer Key 2021: नीट आंसर-की 2021 आज जारी किए जाने की उम्मीद, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट
NEET Answer Key 2021: NTA द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर आज या कल NEET 2021 की आंसर-की जारी किए जाने की उम्मीद है. उम्मीदवार कोड-वाइज NEET UG 2021 आंसर-की को एक्सेस कर सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे.
NEET Answer Key 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2021 की आंसर की जल्ज जारी किए जाने की उम्मीद है. पिछले ट्रेंड के अनुसार NTA आज या कल तक NEET 2021 आंसर-की जारी कर सकती है. हालांकि अभी तक NEET आंसर-की जारी किए जाने की तारीख और समय को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नही की गई है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट nta.neet.nic.in चेक करते रहें
आंसर-की से स्कोर की कैलकुलेशन की जा सकती है
NEET आधिकारिक आंसर-की, 12 सितंबर को आयोजित NEET 2021 परीक्षा के दौरान प्रदान किए गए प्रश्न पत्रों के सभी सेटों के लिए जारी की जाएगी. जैसे ही एनटीए द्वारा आधिकारिक वेबसाइट nta.neet.nic.in पर नीट आंसर-की अपलोड की जाएगी वैसे ही NEET 2021 परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार कोड-वाइज आधिकारिक NEET UG 2021 आंसर-की को एक्सेस कर सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे. NEET आंसर- की में नीट 2021 परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के सही उत्तर होंगे और उम्मीदवार आंसर-की का उपयोग करके अपने संभावित स्कोर की कैलकुलेशन कर सकेंगे.
आंसर-की के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड यूज करें
उम्मीदवार ध्यान रखें की NEET आंसर - की 2021 आधिकारिक वेबसाइट nta.neet.nic.in पर दो फेज में पब्लिश की जाती है -प्रोविजनल और फाइनल. उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके प्रोविजनल NEET आंसर-की एक्सेस कर सकते हैं. NTA उम्मीदवार द्वारा मार्क किए गए आंसर के साथ NEET OMR शीट भी जारी करेगा.
NTA NEET 2021 आंसर-की कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.neet.nic.in पर जाएं और उम्मीदवार के लॉगिन सेक्शन में जाएं.
- एक नया पेज ओपन होगा, यहां आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
- नीट ऑफिशियल आंसर-की 2021 एक नए टैब में खुलेगी
- NEET 2021 आंसर-की डाउनलोड करें.
नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
JEE Advanced 2021: IIT-JEE एडवांस 2021के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, 3 अक्टूबर को है परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)