NEET 2nd round Counselling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी {MCC} ने NEET Second Round Counselling 2020 की प्रक्रिया आज 20 नवंबर 2020 से शुरू हो गई है. इसके पहले सेकेंड राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया 18 से शुरू होने वाली थी परन्तु 18 नवंबर को ही मेडिकल काउंसलिंग कमेटी {MCC} की ओर से नीट की सेकेंड राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था. इंश्योर्ड पर्सनस के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों को सीट मैट्रिक्स में जोड़े जाने के चलते काउंसलिंग स्थगित की गई थी.
नीट 2020 परीक्षा के सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 20 नवंबर 2020 से शुरु होकर 23 नवंबर 2020 को दोपहर तीन बजे तक चलेगी. सेकेंड राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 27 नवंबर 2020 को जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स 28 नवंबर से 8 दिसंबर 2020 तक रिपोर्टिंग कर सकते हैं.
ऐसे रजिस्टर करें NEET 2nd Round counselling 2020
- परीक्षार्थी सबसे पहले मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट nic.in को लॉग इन करें
- इसके बाद “UG Medical Counselling” के लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही ‘New Registration’ पर आएं और उसमें मांगी गई जानकारी को उचित स्थान पर भरें.
- इससे एक नया पासवर्ड जेनरेट होगा. इस पासवर्ड को सेव कर लें
- इसी पासवर्ड की मदद से इसे आप लॉग इन कर सकेंगे.
राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा {NEET –UG} के माध्यम से देश के मेडिकल कॉलेजों की 15 फीसदी सीटों दाखिला दिया जाता है. नीट से 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा के अलावा देश की विभिन्न डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, एम्स, जिपमर, आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज व इएसआइसी कॉलेजों में मेडिकल यूजी कोर्सेस में एडमिशन हो रहा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI