(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NEET Counselling 2020: मॉप-अप राउंड का फाइनल रिजल्ट घोषित, mcc.nic.in पर करें चेक
Medical Counselling Committee ने एमबीबीएस और बीडीएस कैंडिडेट्स के लिए नीट काउंसलिंग का मॉप-अप राउंड का फाइनल रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर करें चेक.
NEET Counselling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट काउंसलिंग 2020 का मॉप-अप राउंड का फाइनल रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो अभी तक सूची में जगह न बना पाएं हों, वे इस राउंड की काउंसलिंग के रिजल्ट में अपना नाम तलाश सकते हैं. एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए घोषित इस रिजल्ट को देखने के लिए कैंडिडेट्स को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – mcc.nic.in.
जिन कैंडिडेट्स ने मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें मॉप-अप राउंड का रिजल्ट –
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mcc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर वह लिंक देखें जिस पर लिखा हो, Final NEET-UG 2020 Mop Up Round Results 2020.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस नये पेज पर आप नीटी यूजी मॉप-अप राउंड की सूची देख सकते हैं.
- चाहें तो नीट यूजी मॉप-अप राउंड को डाउनलोड भी किया जा सकता है. डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख लें. यह भविष्य में काम आ सकता है.
क्या-क्या होगा सूची में –
नीट यूजी मॉप-अप राउंड 2020 के लिए जारी सूची में कैंडिडेट्स को सेलेक्शन की जानकारी के अलावा और भी बहुत सारी जानकारियां मिलेंगी जैसे नीट एग्जाम में स्टूडेंट द्वारा पायी गई रैंक, एलॉट किया गया कोटा, एलॉट किया गया इंस्टीट्यूशन, कोर्स, एलॉट की गई कैटेगरी और कैंडिडेट की कैटेगरी. आप यह सब रिजल्ट में चेक कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें नीट यूजी 2020 मॉप-अप राउंड का आयोजन एमबीबीएस और बीडीएस प्रोग्राम्स की खाली सीट्स के लिए किया गया था. ये सीटें ईएसआईसी, ऐम्स और जेआईपीएमईआर में उपलब्ध हैं.
बाकी काउंसलिंग से संबंधित किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां आपको सभी डिटेल्स पता चल जाएंगे.
IAS Success Story: कभी नहीं रोया संसाधनों की कमी का रोना और एक छोटे से गांव के नागार्जुन ऐसे बने IAS ऑफिसर IBPS RRB Office Assistant Result 2020 घोषित, ibps.in पर ऐसे करें चेकEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI