NEET Counselling 2020 Reporting Time Extends: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने पहले राउंड की नीट काउंसलिंग के लिए चुने गए कैंडिडेट्स के लिए रिपोर्टिंग टाइम को आगे बढ़ा दिया है. इस बाबत ऑफीशियल नोटिस भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. कैंडिडेट चाहें तो वेबसाइट पर जाकर इस बारे में विस्तार से जानकारी पा सकते हैं. दरअसल पहले नीट काउंसलिंग के फर्स्ट राउंड के चुने हुए कैंडिडेट्स को रिपोर्टिंग टाइम 12 नवंबर दिया गया था जिसे अब बढ़ाकर 14 नवंबर 2020 कर दिया गया है. यानी कैंडिडेट्स को दो दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया है जिसके अंदर वे अपने एलॉट किए गए संस्थान में रिपोर्ट कर सकते हैं.
अगर नोटिस में दी जानकारी की बात करें तो उसमें लिखा है, "सभी उम्मीदवारों और प्रतिभागी कॉलेजों को सूचित किया जाता है कि आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग / प्रवेश की तिथि 14 नवंबर, 2020 तक बढ़ा दी गई है. "
सेकेंड राउंड काउंसलिंग -
कमेटी ने नीट काउंसलिंग का पहले राउंड का रिजल्ट 06 नवंबर को घोषित किया था. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार सेकेंड राउंड की काउंसलिंग 18 से 22 नवंबर 2020 के मध्य आयोजित होगी. इसी के साथ सीट एलॉटमेंट के रिजल्ट की तारीख भी साफ कर दी गई है. सेकेंड सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट 23 नवंबर 2020 को घोषित किया जाएगा.
कैसे डाउनलोड करें सीट एलॉटमेंट लेटर –
सीट एलॉटमेंट का लेटर डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी nic.in/UGCounselling पर जाएं.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो, ‘Allotment Letter Round1’.
- लिंक मिलने पर इस पर क्लिक कर दें. इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- इसके बाद बतायी गयी जगह पर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें और एंटर का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका सीट एलॉटमेंट लेटर कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख लें. भविष्य में इसकी आवश्यकता पड़ सकती है.
ICAI CA November Exam 2020: ऑप्ट आउट स्कीम हुई इंट्रोड्यूज, icai.org पर जानें डिटेल्स
DU 5th Cut-Off List 2020: डीयू की पांचवी कट-ऑफ लिस्ट रिलीज, कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI