NEET Counselling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट काउंसलिंग के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की तारीख घोषित कर दी है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार नीट काउंसलिंग स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ होंगे 04 जनवरी 2021 से. एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख के बढ़ने के बाद एमसीसी ने स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल घोषित किया है. दरअसल एकेडमिक सेशन 2020-21 के लिए एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2021 कर दी गई है. ऐसे में एमसीसी ने स्ट्रे वैकेंसी का शेड्यूल बदल दिया है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें नीट काउंसलिंग स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 04 जनवरी 2021 को खुलेगी और दो दिन खुली रहकर 06 जनवरी 2021 के दिन दोपहर में 12 बजे बंद हो जाएगी. इसके साथ ही पेमेंट फैसिलिटी 06 जनवरी को तीन बजे तक उपलब्ध रहेगी. कैंडिडेट्स कि लिस्ट संस्थानों को 07 जनवरी को भेज दी जाएगी और कैंडिडेट्स 15 जनवरी 2021 तक अपने एलॉट किए गए कॉलेजेस में रिपोर्ट कर सकते हैं.


काउंसलिंग शेड्यूल –


रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की तारीख – 04 जनवरी 2021


डीम्ड/ सेंट्रल यूनिवर्सिटीज/ऐम्स और जेआईएमपीईआर/ केंद्रीय संस्थानों में यूजी काउंसलिंग 2020 के मॉप-अप राउंड के बाद खाली सीटों का रिवर्जन होने की तारीख – 06 जनवरी 2021


मेडिकल और डेंटल कॉलेजेस को स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट भेजे जाने की तारीख – 07 जनवरी 2021


एलॉट किए गए संस्थानों में स्टूडेंट्स के रिपोर्ट करने की तारीख –07 जनवरी से 15 जनवरी 2021


यूजी कोर्सेस के लिए सेशन शुरू होने की तारीख – 02 फरवरी 2021


अन्य जानकारियां –


एमसीसी ने इस बाबत काउंसलिंग में भाग लेने वाले संस्थानों को शनिवार और रविवार को वर्किंग डे की तरह काउंट करने के लिए कहा है. ताकि स्टूडेंट्स की रिपोर्टिंग समय से पूरी हो जाए. दरअसल काउंसलिंग के लिए अब बहुत समय नहीं बचा है इसलिए एमसीसी चाहती है कि अब और देर न हो और यह कार्यक्रम जल्द से जल्द निपट जाए ताकि सेशन आरंभ हो सके.


IAS Success Story: पांच बार असफलता का मुंह देखने वाले विशाल ने नहीं मानी हार और 6वीं बार में ऐसे बनें IAS ऑफिसर

SSC ने विभिन्न रिक्रूटमेंट परीक्षाओं का रिजल्ट शेड्यूल किया घोषित, जानें इसके बारे में सबकुछ   

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI