सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 6 मई को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) लेने जा रहा है. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के बाद अब बोर्ड ने ड्रेस कोड को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है.


बोर्ड ने साफ किया है कि अगर आप अपनी मर्जी की ड्रेस पहनते हैं तो सुबह 8:30 बजे तक एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. एग्जाम शुरू होने से 2:30 घंटे पहले ही एग्जाम सेंटर को ओपन कर दिया जाएगा. हालांकि एग्जाम हॉल के अंदर किसी भी स्टूंडेंट को 9:30 बजे से पहले एंट्री नहीं दी जाएगी.


ड्रेस कोड:


-कैंडिडेंट्स को सलाह दी गई है कि वह हॉफ स्लीव की शर्टी या टी शर्ट पहने. साथ ही इस पर किसी तरह के बड़े बटन या बैज नहीं लगे होने चाहिए. इसके अलावा सलवार या ट्राउजर पहनने को कहा गया है.
-गाइडलाइन्स में जूते डालने से साफ मना किया गया है. कैंडिडेट्स स्लीपर या फिर लो हिल के सैंडल्स पहनकर एग्जाम सेंटर में आएं.


अगर कैंडिडेट्स बोर्ड की ओर से जारी की गई गाइडलाइन्स को नहीं मानते हैं तो उन्हें एग्जाम सेंटर पर टाइम से 1 घंटा पहले रिपोर्ट करना होगा. बोर्ड ने साफ किया है कि वह फेयर एग्जाम करवाने के लिए ड्रेस कोड से जुड़े कदम उठा रहा है.


इन चीजों को एग्जाम सेंटर में ले जाने पर है मनाही


-एग्जाम सेंटर में किसी भी तरह का स्टेशनरी आइटम पेपर, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, पेन, स्केल आदि ले जाने पर रोक लगाई गई है.
-एग्जाम सेंटर में किसी भी तरह का कम्यूनिकेशन डिवाइस फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन नहीं ले जा जा सकता है.
-पर्स, बेल्ट, घड़ी कैमरा, गॉगल्स भी एग्जाम सेंटर में ले जाने के लिए मना किया गया है.
-अंगूठी, इयररिंग्स, नोज पिन पहनकर जाना भी एग्जाम सेंटर में अलाउड नहीं है.
-किसी भी तरह का खाना और पानी की बोतल भी एग्जाम सेंटर में ले जाना मना है.


बोर्ड ने साफ कह दिया है कि वह किसी भी तरह की चीज को रखने के लिए एग्जाम सेंटर में कोई प्रबंध नहीं करेगा. अगर कोई कैंडिडेंट्स इन गाइडलाइन्स का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI