NEET Exam 2018: CBSE ने कैंडिडेट्स के लिए जारी किया ड्रेस कोड
मेडिकल कॉलेज में MBBS और BDS के एडमिशन के लिए होने वाले एग्जाम NEET 2018 के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ड्रेस कोड के बारे में गाइडलाइन दी गई है.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने NEET 2018 के लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया है. मेडिकल कॉलेज में MBBS और BDS के एडमिशन के लिए होने वाले एग्जाम NEET 2018 के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ड्रेस कोड के बारे में गाइडलाइन दी गई है. इन गाइडलाइन्स में कैंडिडेट्स को सलाह दी गई है कि वह एग्जाम सेंटर पर बिना जूते और हाफ स्लीव की ड्रेस पहनकर आएं.
पिछले साल के ड्रेस कोड को दोहराते हुए CBSE ने कहा है कि कैंडिडेट्स अपनी पसंद की ड्रेस पहनना चाहते हैं तो उन्हें एग्जाम सेंटर पर 1 घंटा पहले पहुंचना होगा. पिछले साल CBSE उस वक्त निशाने पर आ गया था जब उसने एग्जाम सेंटर में एंट्री के लिए स्टूडेंट्स के सिर से स्कार्फ को उतरवाया. बोर्ड की इस बात को लेकर खासा विरोध देखने को मिला था.
ड्रेस कोड के मुताबिक कैंडिडेट्स को हॉफ स्लीव वाले लाइट कपड़े पहनने होंगे. साथ ही इन कपड़ों के बटन छोटे हों और इनपर किसी तरह से फूल और ब्रोज ना बने हों. लड़कियों के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए कहा गया है कि वह एग्जाम सेंटर में सलवार/टराउजर के साथ स्लीपर पहनकर आएं. CBSE ने कैंडिडेट्स को जूते पहनकर आने से साफ मना किया है.
NEET एग्जाम 6 मई को सुबह 10 से 1 बजे तक होगा. बोर्ड ने साफ कहा है कि कैंडिडेट्स मोबाइल फोन ना लेकर आएं, क्योंकि एग्जाम सेंटर पर इनके रखने का कोई प्रबंध नहीं किया गया है. एग्जाम सेंटर पर पेंसिल, बेल्ट , केप, किसी भी तरह से बॉक्स लाने से मना किया गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI