NEET Exam 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET 2020 परीक्षा के क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए   हैं. एनटीए ने यह क्वेश्चन पेपर कल गुरुवार को अपने ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किया है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होनें NEET 2020 यूजी परीक्षा में हिस्सा लिया था वे अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. यह भी बता दें कि एनटीए ने NEET 2020 परीक्षा के क्वेश्चन पेपर सभी भाषाओँ में यानी कि हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी, गुजराती, तेलगू, तमिल, बंगाली, असम और कन्नड़ भाषाओँ में जारी किया है.


13 सितंबर 2020 को हुई थी NEET 2020 की परीक्षा: देश भर के मेडिकल शिक्षा संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली NEET 2020 यूजी परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2020 को किया गया था. पेन-पेपर मोड में हुई यह परीक्षा देश भर के कुल 3 हजार 843 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी. बता दें कि NEET 2020 यूजी परीक्षा सबसे पहले 03 मई 2020 को आयोजित की जानी थी. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से यह परीक्षा 03 मई 2020 को आयोजित न कराकर 26 जुलाई 2020 तक के स्थगित कर दी गई थी. जब 26 जुलाई 2020 को भी यह परीक्षा नहीं कराई जा सकी तो अंत में 13 सितंबर 2020 को इस परीक्षा को आयोजित किया गया. NEET 2020 यूजी परीक्षा में कुल करीब 15 लाख 97 हजार अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से कुल 14 लाख 37 हजार (90 फीसद) अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था.


26 सितंबर 2020 को जारी की गई थी प्रोविजनल आंसर की: 13 सितंबर 2020 को आयोजित हुई NEET 2020 यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 26 सितंबर 2020 को जारी की गई थी. जारी की गई इस प्रोविजनल आंसर की के उत्तरों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 29 सितम्बर 2020  दोपहर 02:00 बजे तक का समय दिया गया था. वहीँ आपत्ति दर्ज कराने के लिए शुल्क 1000/-रुपये तय किया गया था.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI