NEET Exam 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने छात्राओं के लिए एक बार फिर से नीट परीक्षा का आयोजन कराने का निर्णय लिया है. ये परीक्षा केरल (Kerala) में इनरवियर विवाद से प्रभावित छात्राओं के लिए आयोजित की जानी है. इन छात्राओं के लिए यह परीक्षा 4 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए ऐसी छात्राओं के लिए फिर से नीट एग्जाम (NEET Exam) का आयोजन करेगा, जिन्हें जुलाई माह में हुई परीक्षा के दौरान इनरवियर उतारने के लिए मजबूर किया गया था. ऐसी छात्राओं को एनटीए ने विकल्प दिया गया है कि वह 4 सितंबर को फिर से परीक्षा दे सकती हैं. जिसे लेकर एजेंसी छात्राओं को ईमेल भी भेजा है. आपको बता दें कि यह पूरा मामला केरल के कोल्लम जिले (Kollam District) का है. जहां परीक्षा के दिन कई छात्राओं ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उन्हें परीक्षा में बैठने के लिए सुरक्षा कारणों से अपने इनरवियर हटाने के लिए कहा था. जिसके बाद काफी बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया था.
शिकायत हुई थी दर्ज
छात्राओं ने कहा था कि वे खुद को अपमानित महसूस कर रही हैं और एकाग्रता के साथ परीक्षा में भी शामिल नहीं हो सकीं. एक छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराई और शिकायत के संबंध में एक स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य सहित पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. इसके बाद फीमेल कैंडिडेट्स द्वारा मुआवजे की मांग करते हुए केरल उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी. NEET 2022 परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी. जिसके आंसर की जल्द आने के उम्मीद है. इसके अलावा परीक्षा के नतीजे 7 सितंबर 2022 तक घोषित कर दिए जाने की उम्मीद है. नीट से जुड़ी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
BPSC ने जारी की AAO परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की, ऐसे करें चेक
RPSC Jobs 2022: असिस्टेंट इंजीनियर सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट इस दिन से करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI