NEET admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को एग्जाम सिटी आवंटित कर दी गई है. स्टूडेंट्स परीक्षा पोर्टल की साईट ntaneet.nic.in पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके देख सकते हैं. इसके बाद NTA अब जल्द ही नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिसे परीक्षा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा.


कब होगी नीट 2020 की परीक्षा


नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2020 (National Eligibility cum Entrance Test- NEET 2020) परीक्षा 13 सितंबर 2020 को प्रस्तावित है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र का पूरा पता, रिपोर्टिंग टाइम, एग्जाम टाइम समेत अन्य सभी जानकारियां भी मिल जाएंगी. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी परीक्षा 2020 का आयोजन देश भर में 13 सितंबर 2020 को दोपहर 2.00 बजे से 5.00 बजे के बीच आयोजित की जानी है.




JEE Main का एडमिट कार्ड जारी  


आपको बता दें कि इसके पहले एनटीए ने JEE Main का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इसके लिए एडमिट कार्ड 17 अगस्त को जारी किया गया था. ये परीक्षा 1 से 6 सितंबर को आयोजित की जानी है.


विदित है कि सुप्रीम कोर्ट से नीट और जेईई मेन परीक्षा को आयोजित करने के खिलाफ दायर याचिका को 17 अगस्त 2020 को ख़ारिज कर दिया था. याचिका खारिज होने के बाद एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सभी परीक्षाओं की समय से करवाने के लिए तैयारियां तेज कर दी है.  इसी के तहत एनटीए ने JEE Main का एडमिट कार्ड & NEET-2020 परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र के शहरों के आवंटन की लिस्ट जारी कर दी  है.


कोविड -19 के बचाव के लिए जारी गाइडलाइन्स का करना होगा पालन


पूरे देश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच नीट -2020 की परीक्षा को आयोजित किया जा रहा है.  इससे बचने के लिए स्टूडेंट्स को परीक्षा देने जाते समय कई नियमों का पालन करना होगा. ये सभी दिशा-निर्देश स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड पर दिए गए होंगे.


आपको बता दें कि इससे पहले 3 मई 2020 को होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते इसे स्थगित कर 26 जुलाई को कर दिया गया. इसके बाद इसे फिर से स्थगित किया गया और 13 सितंबर 2020 परीक्षा तिथि तय की गई.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI