नई दिल्ली: मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली नीट की परीक्षा पूरे देश में 5 मई को आयोजित की गई. ओडिशा में फोनी तूफान के कारण इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया. यहां जल्द ही यह परीक्षा फिर से कराई जाएगी. कर्नाटक में एक ट्रेन हंपी एक्सप्रेस के देर होने के कारण 500 से अधिक छात्र नीट की परीक्षा में समय पर नहीं पहुंच पाए जिसके कारण वो परीक्षा नहीं दे पाए. इसके बाद दक्षिण रेलवे ने कहा है कि वह मानव संसाधन विकास मंत्रालय को कर्नाटक में फिर से एग्जाम कराने के लिए आग्रह करेगा.


कर्नाटक के हंपी एक्सप्रेस (16591) में करीब 500 से ज्यादा छात्र यात्रा कर रहे थे. यह ट्रेन नॉर्थ कर्नाटक से बेंगलुरु जा रही थी. छात्रों को नीट परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन सेंटर पर 1.30 बजे पहुंचना था जबकि यह ट्रेन 2.30 स्टेशन ही पहुंची थी. इस कारण सैकड़ों छात्र परीक्षा नहीं दे पाए.


बता दें कि 3 मई को ओडिशा में आए फानी साइक्लोन के कारण पूरे राज्य में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. तूफान में अब तक 16 लोगों के मरने की खबरें और कई लोगों के घायल होने की खबर है. राज्य में फोनी चक्रवात से निपटने के लिए सरकार ने एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया था.

नीट की परीक्षा देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिए हर साल आयोजित की जाती है. 5 मई को यह परीक्षा देशभर में 2 बजे से 5 बजे शाम के बीच आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़ें-
कपिल सिब्बल का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस को नहीं मिलेगा बहुमत, बीजेपी को 160 से अधिक सीटें नहीं

सुबह सात बजे से ही शुरू होगी वोटिंग, रमजान में सुबह 5 बजे की मांग

मेरा प्रधानमंत्री पद का कोई एजेंडा नहीं है, नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम बनेंगे- गडकरी

मोदी सरकार को झटका, इनकम टैक्स ई-फाइलिंग भरने वालों की तादाद 6.6 लाख घटी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI