NEET 2022 Date: 17 जुलाई को होगा नीट का एग्जाम, 6 मई तक करें रजिस्ट्रेशन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर जारी किया है. नीट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET UG 2022 की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर जारी किया है. नीट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य छात्र इस परीक्षा के लिए 6 मई की रात 11:50 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें कि फिलहाल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख घोषित नहीं की है. परीक्षा के लिएआवेदन की प्रक्रिया शुरू है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई, 2022 है.
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए Registration for NEET(UG)-2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और अन्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन जनरेट करें.
- अब वापस पेज पर जाकर लॉग इन करें.
- लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें.
- फोटो और साइन अपलोड करें.
- एप्लीकेशन फीस सबमिट करें.
- सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.
नीट भारत में स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकमात्र प्रवेश परीक्षा है. हर साल, लगभग 15 लाख मेडिकल उम्मीदवार इस अधिक प्रतिभागी परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा आयु प्रतिबंध को हटाने के साथ, इस बार परीक्षण के लिए आवेदकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
यहां निकली 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती, जानें किस साइट पर जाकर करना होगा आवेदन
Delhi University के इस कॉलेज में निकली कई पदों पर वैकेंसी, यहां है सारी जरूरी जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI