देशभर के मेडिकल कॉलेज में MBBS और BDS प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2018 एग्जाम 6 मई 2018 को होने जा रहा है. इस साल NEET 2018 की मेरिट लिस्ट का इस्तेमाल वेटरनरी साइंस एनिमल हसबेंडरी के कॉलेज में एडमिशन के लिए भी किया जाएगा.


वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया (VCI) ने पब्लिक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि 15% सीटों पर CBSE के लिए जाने वाले NEET एग्जाम के कैंडिडेट्स को एडमिशन मिलेगा.


आयुष मंत्रालय ने भी 2018-19 एकेडमिक सेशन के लिए अंडरग्रेजुएट लेवल पर NEET के जरिए ही एडमिशन देने का फैसला किया है. पिछले साल आयुष मंत्रालय ने अपने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में NEET एग्जाम के जरिए एडमिशन दिए थे.



सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि इस साल NEET का एग्जाम 6 मई को होगा. NEET 2018 एग्जाम के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक का टाइम तय किया गया है. कुछ दिन पहले CBSE ने NEET 2018 के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए थे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI