जेईई परीक्षा और नीट परीक्षा तिथि की घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक' 5 मई को देश भर के छात्रों से वेबिनार के माध्यम से चर्चा करने के बाद करेंगें. ताकि उनसभी छात्र-छात्राओं का संशय दूर हो और वे परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर सकें. यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में दी गई है.
मंत्रालय द्वारा जारी बयान में यह भी कहा गया है कि इस वेबिनार में निशंक कोविड -19 के कारण लॉकडाउन के चलते स्टूडेंट्स के मन में उठ रहे प्रश्नों का उत्तर देंगें. वे छात्रों को मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे ऑनलाइन शिक्षा की योजनाओं और अभियानों के बारे में भी बतायेंगें तथा इनसे लाभ उठाने की अपील भी करेंगें.
आपको को बतादें कि इसके पहले 27 अप्रैल को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक' ने वेबिनार के माध्यम से अभिभावकों से चर्चा करी थी. इस चर्चा में करीब 20 हजार अभिभावकों ने हिस्सा लिया था.
निशंक ने कहा कि यह समय अत्यंत महत्वपूर्ण है. हमें इस बात का ध्यान रखना है कि छात्रों कि पढ़ाई का नुकसान भी न हो और वे मानसिक रूप से सशक्त भी रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI