NEET & JEE 2020 Latest Update: देश में कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए बहुत सी परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं. सबसे बड़ा फैसला तो पिछले दिनों सीबीएसई बोर्ड का आया जब बोर्ड ने अपने इतिहास में पहली बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दीं. इसके साथ ही एचआरडी ने एनटीए से भी एनईईटी और जेईई जैसी परीक्षाओं के आयोजन के विषय में दोबारा सोचने का आग्रह किया. हालांकि इन परीक्षाओं के संबंध में अभी कोई फाइनल निर्णय नहीं आया है पर इस बीच परेशान पैरेंट्स ने हेल्थ मिनिस्ट्री से इन परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित करने का अनुरोध किया है. उनका कहना है कि परीक्षा के लिए इतने सारे स्टूडेंट्स की जान खतरे में डालना ठीक नहीं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स के परिवार वाले भी बिना गलती के इसका हिस्सा बन जाएंगे.


ट्विटर पर हो रहे हैं तमाम तरह के आग्रह –


परीक्षाएं कैंसिल करने के पीछे स्टूडेंट्स जो तर्क दे रहे हैं, वे अधिकतर ट्विटर के माध्यम से ही सामने आ रहे हैं. जैसे किसी का कहना है कि उनके शहर में अभी भी लॉकडाउन है, किसी के यहां पब्लिक कनवेंस नहीं चल रहा, किसी का घर कंटेनमेंट ज़ोन में आता है तो कोई एग्जाम सेंटर से कोसों दूर अपने गांव में फंसा है. स्टूडेंट्स तमाम तरह की परेशानियां शेयर करके इन परीक्षाओं को पोस्टपोन करने की मांग रख रहे हैं. इसमें उनके अभिभावकों का भी पूरा सपोर्ट है.


एचआरडी मिनिस्ट्री और एनटीए इस बारे में क्या फैसला लेते हैं ये तो कुछ दिनों में साफ हो जाएगा पर कुछ स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा में शामिल होना वाकई बहुत कठिन है.


कई राज्यों में बढ़ा दिया गया है लॉकडाउन –


कई राज्यों जैसे तमिलनाडु, वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, नागालैंड, झारखंड आदि में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इन जगहों के स्टूडेंट्स कैसे परीक्षा देने आ पाएंगे ये भी एक बड़ा सवाल है. जहां जेईई मेन्स की परीक्षाएं 18 से 21 जुलाई के बीच आयोजित होनी हैं, वहीं एनईईटी परीक्षा के आयोजन की तिथि है 26 जुलाई. स्टूडेंट्स का एक बहुत बड़ा कंसर्न यह भी है कि इन परीक्षाओं को लेकर जो भी फैसला आना हो, वो अब जल्दी आ जाए. इतने असमंजस के साथ जीने से उनका स्ट्रेस लेवल बहुत बढ़ रहा है. अभी तक परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी नहीं हुए हैं. वर्तमान स्थितियों को देखते हुए परीक्षा स्थगित होने के चांसेस लग तो रहे हैं पर एनटीए के अंतिम निर्णय आने के पहले कुछ भी जोरदारी से नहीं कहा जा सकता.


IAS Success Story: पेट्रोल पंप पर काम करने वाले का बेटा, पहले ही प्रयास में बना सबसे कम उम्र का IAS ऑफिसर

KBC: 'कंपास' का प्रयोग किस चीज़ को जानने के लिए किया जाता है, इस प्रश्न का उत्तर क्या आप जानते हैं? 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI