शिक्षा मंत्रालय की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप डेवलेप किया है. ये एक मोबाइल ऐप है. दरअसल नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप स्टूडेंट्स को नेशनल एलिजिबिलिटी कम टेस्ट (NEET) और ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करता है. ऐप विभिन्न विषयों और टॉपिक्स के लिए मॉक टेस्ट होस्ट करता है जिन्हें स्टूडेंट्स अपनी तैयारी के दौरान ले सकते हैं.



नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप कैसे करता है काम
ऐप एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए ऐप स्टोर पर उपलब्ध है.  नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप डाउनलोड करने के बाद, छात्रों को साइन-अप करने के लिए अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि जैसी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी. लॉग इन करने के बाद, छात्र परीक्षा और विषय का चयन कर सकते हैं, और मॉक टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकते हैं. जब तक फ़ोन का फ़्लाइट मोड ऑन नहीं होगा तब तक ऐप टेस्ट शुरू नहीं करेगा. टेस्ट के फिनिश हो जाने के बाद, फोन को फिर से इंटरनेट से कनेक्ट करें और सबमिट करें.


तुरंत, रियल और अनबायस्ड रिजल्ट देता है ऐप


नेशनल टेस्ट अभ्यास एप की मदद से स्टूडेंट मॉक टेस्ट देने के दौरान यह जान पाते हैं कि उन्हें किस सेक्शन को हल करने में कितना समय लगा. इसके अलावा स्टूडेंट के वीक और स्ट्रांग एरियाज क्या हैं, इसका भी ट्रैक यह एप्लिकेशन रखता है. यह स्टूडेंट के कुल और विषय-वार अंकों का रिकॉर्ड रखता है, छात्रों को अपने प्रदर्शन और तैयारियों को ट्रैक करने में मदद करने के लिए तुरंत, रियल और अनबायस्ड रिजल्ट देता है


ऐप कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बारे में भी बताता है
ये ऐप स्टूडेंट्स की तैयारी में मदद करने के अलावा, यह भी बताता है कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) कैसे आयोजित किया जाता है, क्योंकि टेस्ट का डिज़ाइन NTA द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा के समान है।हालांकि, NEET 2021 को OMR आधारित टेस्ट के रूप में ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा जबकि इंजीनियरिंग परीक्षा, जेईई मेन, ऑनलाइन आयोजित की जाती है.
बता दें कि NEET 2021 परीक्षा 1 अगस्त को निर्धारित है. आवेदन पत्र और अन्य डिटेल्स जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.inऔर ntaneet.nic.in पर जारी किए जाने की उम्मीद है.


NEET भारत के सबसे बड़े एंट्रेंस एग्जाम में से एक
NEET भारत में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स मेडिकल प्रोग्राम्स जिनमें MBBS और BDS शामिल हैं में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. प्रतिभागियों की संख्या के लिहाज से यह भारत में सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में से एक है. हर साल, 15 लाख से अधिक मेडिकल एस्पिरेंट्स इसमें शामिल होते हैं.  वहीं एनटीए द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक  इस वर्ष, NEET स्कोर का उपयोग स्टूडेंट्स को बीएससी नर्सिंग और लाइफ साइंस प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए भी किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


BHU ने फंडामेंटल ऑफ सोशल डिज़ाइन में 3 महीने के Part-time सर्टिफिकेट कोर्स की घोषणा की, 17 मई से शुूरू होंगी क्लासेस


IAS Success Story: बेहद गरीबी में पले बढ़े, दो बार यूपीएससी में हुए फेल, फिर 7 साल नौकरी के बाद दोबारा तैयारी कर बने IAS


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI