मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) MDS कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है.  जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाई किया है वे 20 अगस्त 2021 यानी आज से  आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) एडमिशन की काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. समिति ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल्ड शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है.

शेड्यूल के मुताबिक NEET MDS काउंसलिंग 2021 के रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त तक खुले रहेंगे.  नीट एमडीएस 2021 की काउंसलिंग दो राउंड में होगी. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि NEET MDS काउंसलिंग 2021 के लिए खुद को रजिस्टर्ड करने के लिए एक वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी.


NEET MDS काउंसलिंग के लिए कैसे करें आवेदन



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, “NEET MDS काउंसलिंग” लिंक पर क्लिक करें.

  • अब स्ट्रीम (मेडिकल या डेंटल) का सेलेक्शन करें.

  • इसके बाद, एक वैलिड मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी सहित जरूरी डिटेल्स भरें.

  • 1000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट करें. इसके बाद रजिस्टर्ज लॉगिन क्रेडेंशियल को सेव करें

  • एमडीएस काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को उपलब्ध ऑप्शन में से वरीयता के क्रम में सीट और कॉलेजों का चयन करना होगा.


NEET MDS काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की ये है लिस्ट


छात्रों को अपना NEET MDS एमडीएस काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन को पूरा करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स और डिटेल्स भी जमा करनी होंगी.यहां चेक करें डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट



  1. NEET MDS रिजल्ट

  2. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) या स्टेट मेडिकल काउंसिल (SMC) द्वारा जारी परमानेंट या प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट.

  3. BDS की मार्कशीट (1, 2 और 3 प्रोफेशनल एग्जामिनेशन)

  4. NEET MDS एडमिट कार्ड

  5. BDS डिग्री सर्टिफिकेट या प्रोविजनल सर्टिफिकेट

  6. 31 मार्च को या उससे पहले इंटर्नशिप पूरा करने का सर्टिफिकेट

  7. हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट / डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट

  8. वैलिड आईडी प्रूफ- पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या आधार कार्ड

  9. सक्षम प्राधिकारी द्वारा हिंदी या इंग्लिश में जारी SC/ ST सर्टिफिकेट

  10. अथॉरिटी द्वारा जारी किया गया ओबीसी सर्टिफिकेट (क्रीमी लेयर के लिए नहीं)

  11. केवल मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता सर्टिफिकेट


च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग 21 अगस्त से 24 अगस्त तक होगी आयोजित
गौरतलब है कि रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद, छात्रों के पास अपने कोर्स और पसंद के कॉलेज का चयन करने का ऑप्शन होगा. च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग 21 अगस्त से 24 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. इसके बाद, समिति 25 अगस्त को आवेदकों की पसंद और उनके स्कोर के अनुसार सीट अलॉटमेंट लिस्ट अपलोड करेगी.
 
 ये भी पढ़ें


IAS Success Story: कभी स्कूल वालों ने कहा था तुम फेल हो जाओगे, फिर Nitin Shakya ने आईएएस बनने की ठानी, ऐसे हुए सफल


ASRB Recruitment 2021: एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड के कई पदों पर 23 अगस्त तक करें आवेदन, देखें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI