मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर NEET MDS 2021 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया. इससे पहले मंगलवार को, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय को सूचित किया था कि नीट एमडीएस 2021 की काउंसलिंग 20 अगस्त, 2021 से शुरू होगी. जिन उम्मीदवारों ने NEET MDS 2021 काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर शेड्यूल की जांच कर सकते है.


ये है काउंसलिंग के पहले राउंड का पूरा शेड्यूल


शेड्यूल के मुताबिक कमेटी 20 से 24 अगस्त 2021 तक NEET MDS 2021 काउंसलिंग के पहले दौर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी. च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग की सुविधा 21 से 24 अगस्त, 2021 तक खुली रहेगी. नीट एमडीएस 2021 काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया 25 अगस्त से 26 अगस्त 2021 तक होगी. NEET MDS 2021 काउंसलिंग के पहले राउंड का परिणाम 27 अगस्त 2021 को घोषित किया जाएगा. परिणाम की घोषणा के बाद  उम्मीदवारों को 28 अगस्त से 1 सितंबर 2021 तक आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा.


ये है काउंसलिंग के दूसरे राउंड का पूरा शेड्यूल


NEET MDS 2021 काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 6 से 9 सितंबर, 2021 तक आयोजित किया जाएगा. च्वाइस फिलिंग / लॉकिंग की फैसिलिटी 7 से 10 सितंबर 2021 तक खुली रहेगी. वहीं सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया के लिए NEET MDS 2021 काउंसलिंग का दूसरा दौर 11 से 12 सितंबर  2021 तक आयोजित किया जाएगा. नीट एमडीएस 2021 काउंसलिंग के दूसरे दौर का परिणाम 13 सितंबर 2021 को घोषित किया जाना है.  परिणाम घोषित होने के बाद  उम्मीदवारों को 14 से 18 सितंबर  2021 तक आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा.


 NEET एमडीएस 2021 काउंसलिंग से संबंधित और ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल पढ़ सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Career Guidance: 12वीं फेल या कॉलेज ड्राप आउट करियर को लेकर न हों निराश, यहां है टॉप 6 जॉब्स ऑप्शन


AP Police Recruitment 2021: AP पुलिस PET परिणाम 2021 घोषित, लिखित परीक्षा के लिए हॉल टिकट आज से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI