NEET MDS 2021: नीट एमडीएस परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन हुए आरंभ, ऐसे करें अप्लाई
National Examination Board ने National Eligibility cum Entrance Test For Master Of Dental Surgery 2021 कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ कर दिए हैं, nbe.edu.in पर भरें फॉर्म.
![NEET MDS 2021: नीट एमडीएस परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन हुए आरंभ, ऐसे करें अप्लाई NEET MDS 2021: Online Application Process Begins Apply Online NEET MDS 2021: नीट एमडीएस परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन हुए आरंभ, ऐसे करें अप्लाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/02180406/NEET-JEE-EXAM_3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET MDS 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस ने नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ कर दिए हैं. वे कैंडिडेट जो इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – nbe.edu.in. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख है – 15 नवंबर 2020. इस तारीख को रात 11.55 तक आवेदन किया जा सकता है.
इस तारीख को जारी होगा एडमिट कार्ड –
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन, नीट एमडीएस 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड 09 दिसंबर 2020 के दिन रिलीज करेगा. कैंडिडेट जारी होने के बाद अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालकर इस परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
जहां तक परीक्षा तारीख की बात है तो नीट एमडीएस परीक्षा 16 दिसंबर 2020 को आयोजित होगी. यह एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा.
एग्जाम फीस –
नीट एमडीएस परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने के लिए अगर फीस की बात करें तो जनरल और ओबीसी श्रेणी को एग्जाम फीस के रूप में देने होंगे 4425 रुपये (इसमें जीएसटी शामिल है) और एससी, एसटी, पीडब्लूडी कैंडिडेट्स को देने होंगे 3245 रुपए. इसमें भी जीएसटी शामिल है.
कैसे करें आवेदन –
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी nbe.edu.in पर.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो, NEET MDS 2021.
- इस पर क्लिक करें और एक और लिंक खुलेगा जिस पर लिखा होगा, New Registration.
- यहां मांगी गई सारी जानकारियां भरें.
- अब कैंडिडेट के ईमेल एड्रेस और फोन नंबर पर भेजे गए लॉगइन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके एकाउंट में लॉगइन करें.
- अब अगले स्टेप में क्वालीफाइंग एग्जाम के सभी डिटेल्स, पर्सनल इंफॉर्मेशन और एग्जाम सेंटर प्रिफरेंस आदि डालें.
- नेक्स्ट स्टेप में एग्जाम फीस जमा करें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. अब अपने एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लें ताकि भविष्य में जरूरत हो तो यह काम आ सके.
- बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)