NEET MDS 2022 Admit Card: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) कल यानी 25 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, एनईईटी एमडीएस 2022 प्रवेश पत्र जारी करेगा. एनईईटी मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी, एमडीएस प्रवेश पत्र एनबीई की आधिकारिक साइट पर natboard.edu.in पर उपलब्ध होंगे. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) 2 मई, 2022 को NEET MDS 2022 परीक्षा आयोजित करेगा.


NEET MDS 2022 के लिए कुल अंक 960 हैं और उम्मीदवारों को 240 प्रश्नों का प्रयास करना आवश्यक है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक अंकन 1 किया जाएगा और जिन प्रश्नों का प्रयास नहीं किया गया था, उनके लिए शून्य अंक दिए जाएंगे. NEET MDS पीजी डेंटल कोर्स के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा है. NEET MDS स्कोर भारत के अधिकांश डेंटल कॉलेजों द्वारा स्वीकार किया जाता है. किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार NBEMS कैंडिडेट केयर सपोर्ट से 022 - 61087595 पर संपर्क करें या NBEMS को ईमेल आईडी: helpdesknbeexam@natboard.edu.in या NBEMS संचार वेब पोर्टल पर लिखें.


एनईईटी एमडीएस 2022 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड इस प्रकार करें



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब होमपेज पर परीक्षा टैब पर क्लिक करें, फिर नीट एमडीएस पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद 'नीट एमडीएस' लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 4: अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.

  • चरण 5: अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • चरण 6: अब उसे डाउनलोड करें.

  • चरण 7: अंत में भविष्य के लिए उसकी हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट निकलवा लें.


​​GPSSB Jobs 2022: महिलाओं के लिए नौकरी करने का शानदार मौका, 3 हजार से भी अधिक पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया


​​CRIS Jobs 2022: असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर और असिस्टेंट डाटा एनालिस्ट के पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI