NEET MDS 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (National Board of Examinations) इन मेडिकल साइंसेज, NBEMS ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट MDS परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है. नोटिस के अनुसार परीक्षा 6 मार्च, 2022 को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी नोटिस आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) natboard.edu.in पर देख सकते हैं.
एनईईटी एमडीएस 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) की वेबसाइट (Website) पर आज शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार nbe.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन24 जनवरी रात 11:55 बजे तक हो सकेंगे. NEET-MDS भारत भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों के तहत MDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है. हालांकि, एम्स नई दिल्ली में प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत नहीं आते हैं. केवल वे लोग जिनके पास बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) की डिग्री है, वे ही प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करते समय, उम्मीदवार को उस शहर का चयन करना होगा, जिसमें वह परीक्षा देना चाहता है. शहर का चुनाव किसी विशेष शहर में परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा और आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा सोशल डिस्टेंसिंग मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा हॉल में नियमानुसार मास्क / फेस कवर अनिवार्य होगा.
नीट एमडीएस 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
- चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- चरण 2: पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: विवरण दर्ज करके एक नई पंजीकरण आईडी बनाएं.
- चरण 4: फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें.
- चरण 5: शुल्क का भुगतान करें, सबमिट करें.
FMGE December Result: NBE ने दिसंबर सत्र के लिए विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा का परिणाम किया जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI