NEET MDS 2022: नजदीक आ गई है नीट एमडीएस परीक्षा की तारीख, आखिरी समय में ऐसे करें तैयारी
NEET MDS: नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन दो मई को किया जाना है.
![NEET MDS 2022: नजदीक आ गई है नीट एमडीएस परीक्षा की तारीख, आखिरी समय में ऐसे करें तैयारी NEET MDS 2022 exam second may here are some tips for get good marks in exam NEET MDS 2022: नजदीक आ गई है नीट एमडीएस परीक्षा की तारीख, आखिरी समय में ऐसे करें तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/3b8ab08e65767adc1ec67f41a9590982_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET MDS 2022 Exam: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा दो मई को NEET MDS 2022 एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. जिसके एडमिट कार्ड कल जारी कर दिए जाएंगे. यह प्रवेश परीक्षा विभिन्न एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
परीक्षा के आयोजन में 10 दिन से भी कम का समय बचा है. ऐसे में अभ्यर्थी भी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. इस दौरान उम्मीदवार इस बात का विशेष धायण रखें कि वह कुछ भी नया न पढ़ें. साथ ही अब तक जो भी पढ़ा हो, उसका अच्छे से रिवीजन करें. अंतिम दौर में अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए अभ्यर्थी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को पढ़ें. इससे वह समझ पाएंगे कि परीक्षा में किस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं. NEET MDS 2022 पाठ्यक्रम के सभी विषयों पर अच्छी पकड़ होना आवश्यक है. हालांकि जहां तक रिवीजन का सवाल है, उसके लिए अभ्यर्थी राणिनीति के मुताबिक तैयारी करें. वह आधा समय महत्वपूर्ण विषय के सिनॉप्सिस को देखें और अगले आधे में उसी के एमसीक्यू का अभ्यास करें.
उम्मीदवार अच्छे NEET MDS 2022 परिणाम प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक मॉक टेस्ट दें. एक सप्ताह में कम से कम दो या तीन मॉक टेस्ट देना महत्वपूर्ण है. अभ्यर्थियों को उन स्टडी मटेरियल की मदद लेनी चाहिए, जो उन्होंने पिछले कुछ महीनों में तैयार की हैं. इस स्तर पर किसी नई सामग्री की आवश्यकता नहीं है. उम्मीदवार परीक्षा देने जाने से पूर्व अपनी नींद पूरी कर के जाएं. इससे आपका दिमाग फ्रेश रहेगा और सुस्ती भी नहीं आएगी.
GK Questions: ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम काटते रहते हैं लेकिन उसके कभी टुकड़े नहीं कर सकते?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)