NEET MDS Exam New Schedule: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBSEMS) ने नीट एमडीएस 2023 परीक्षा को री-शेड्यूल कर दिया है. पुराने शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 08 जनवरी 2023 के दिन होना था जो अब नहीं होगा. नए शेड्यूल के मुताबिक नीट एमडीएस परीक्षा अब 01 मार्च 2023 के दिन आयोजित की जाएगी. इतना ही नहीं नीट एमडीएस 2023 का इंफॉर्मेशन बुलेटिन और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कुछ समय में एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे. एनबीईएमएस ने एक स्टेटमेंट जारी करके ये जानकारी दी है.
क्या कहना है एनबीई का
इस बारे में एनबीई का कहना है कि, ‘डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया ने अब 7 नवंबर, 2022 को आयोजित अपनी बैठक में लिए गए कार्यकारी समिति के निर्णय के बारे में सूचित किया है, जिसमें मार्च 2023 के महीने में नीट एमडीएस 2023 आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.’ इसी क्रम में नीट एमडीएस परीक्षा 2023 को री-शेड्यूल किया गया है और नए टाइम टेबल के हिसाब से एग्जाम जनवरी की जगह मार्च में आयोजित होगा.
इस तारीख को घोषित हुआ था रिजल्ट
बता दें कि नीट एमडीएस 2022 परीक्षा के नतीजे 27 मई 2022 के दिन घोषित हुए थे. यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री ने सभी श्रेणियों के लिए कट-ऑफ परर्सेंटाइल 25.714 कम कर दिया था. इसमें एससी, एसटी, ओबीसी, यूआर-पीडब्ल्यूडी कैटेगरी शामिल हैं. नीट एमडीएस का रिवाइज्ड कटऑफ स्कोर जनरल कैटेगरी के लिए 174, एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लिए 138 और यूआर-पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 157 तय किया गया था.
इस वेबसाइट पर देखें नोटिस
नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने परीक्षा तारीख आगे बढ़ा दी है और इस संबंध में नोटिस उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. नोटिफिकेशन चेक करने के लिए कैंडिडेट्स इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं – natboard.edu.in ये भी जान लें कि एनबीई ने एफएमजीई दिसंबर परीक्षा को भी आगे बढ़ा दिया है. ये एग्जाम अब जनवरी 2023 के महीने में आयोजित किया जाएगा. नीट एमडीएस का नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 10वीं पास कैंडिडेट्स IHM में पाएं नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI