NEET MDS 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की तरफ से एनईईटी एमडीएस एग्जाम के नतीजों की घोषणा कर दी गई है. वह उम्मीदवार जो मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी एमडीएस 2024) में शामिल हुए थे. अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी परिणाम चेक कर सकते हैं.


एनईईटी एमडीएस परीक्षा का आयोजन 18 मार्च 2024 को किया गया था. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 मार्च को जारी किए गए थे. ये एग्जाम कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में कुल 240 बहुविकल्पीय सवाल पूछे गए थे. मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होता है. इस एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवारों को  कॉलेजों या विश्वविद्यालयों के लिए अलग-अलग परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है.


परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. उसके आधार पर उम्मीदवारों को कॉलेज एलॉट होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


NEET MDS 2024: नतीजे इस तरह देखें उम्मीदवार 



  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर एनईईटी एमडीएस 2024 परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल आ जाएगी.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार इस फाइल में अपना नाम खोज लें.

  • स्टेप 5: इसके बाद NEET MDS स्कोरकार्ड 2024 अभ्यर्थी की स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 6: फिर आप अपना रोल नंबर, प्राप्त अंक, एनईईटी एमडीएस 2024 रैंक चेक कर लें.

  • स्टेप 7: उम्मीदवार इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार इस फाइल का प्रिंट आउट निकाल लें.


डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक करें रिजल्ट


यह भी पढ़ें- चार पाकिस्तानी हिंदू लड़कियों ने ऐसे दिखाया अपना हुनर कि आईआईटी दिल्ली के इंजीनियरों ने भी मान लिया लोहा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI