NEET MDS Exam Admit Card 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन {NBE} नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2021 के एडमिट कार्ड आज कभी भी जारी कर सकता है. ये एडमिट कार्ड एनबीए की आधिकारिक वेबसाइट  nbe.edu.in पर जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने NEET MDS प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था वो nbe.edu.in से NEET MDS एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.


नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक़ कल यानी 9 दिसंबर को एडमिट कार जारी किया जाना था. परन्तु अभी तक यह एडमिट कार जारी नहीं किया गया है. इस लिए यह प्रभाल संभावना है कि यह एडमिट कार्ड आज किसी भी समय नीट एम डी एस का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाये. नोटिस के अनुसार नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी का आयोजन 16 दिसंबर 2020 को प्रस्तावित है. परीक्षा में मात्र अब 6 दिन और शेष रह गए हैं.


ऑफिशियल नोटिफिकेशन 


आपको बता दें कि NEET MDS 2021 परीक्षा  के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 अक्टूबर 2020 से शुरू हुई और 15 नवंबर 2020 को ख़त्म हुई. नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड 9 दिसंबर को रिलीज होना था जबकि परीक्षा 16 दिसंबर 2020 को आयोजित की जानी है. इस परीक्षा के रिजल्ट 31 दिसंबर 2020 को जारी होंगे. वे कैंडिडेट्स जो बीडीएस के साथ नोटिफिकेशन में बताई गई अन्य योग्यता रखते हैं वे  इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था.




 NEET MDS admit card 2021 जारी होने के बाद ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड




  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट edu.in को लॉग इन करें.

  2. होम पेज पर दिए लिंक ‘NEET-MDS 2021’ पर जाएं.

  3. कैंडिडेट्स लॉगइन में अपने एप्लीकेशन नंबर और सेट ऑफ़ बर्थ डालें.

  4. उसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करें.

  5. क्लिक करते ही वहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगें.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI