NEET MDS 2024 New Result To Release Soon: पोस्ट ग्रेजुएट डेंटल कोर्सेज में एडमिशन के लिए इस्तेमाल होने वाले नीट एमडीएस कट-ऑफ को कम कर दिया गया है. अब कम पर्सेंटाइल वाले कैंडिडेट्स भी डेंटल के पीजी कोर्सेज में एडमिशन ले पाएंगे. मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने नीट एमडीएस का कट-ऑफ पर्सेंटाइल कम किया है. इसके बाद एक बार फिर से नया रिजल्ट जारी किया जाएगा जिसमें ज्यादा कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा.


काउंसलिंग लिंक फिर खुलेगा


नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2024 के नतीजे काफी पहले रिलीज किए गए थे. काउंसलिंग भी हो गई थी और इस बीच फिर से नतीजे जारी किए जाएंगे, जिसके बाद काउंसलिंग फिर शुरू होगी. काउंसलिंग लिंक री-ओपेन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: हाईस्कूल तक भी नहीं पढ़ें हैं 41 साल के अरबपति जेरे़ड इसाकमैन, स्पेसवॉक करने वाले पहले नॉन प्रोफेशनल एस्ट्रोनॉट बने 


क्या है नया पर्सेंटाइल


सभी कैटेगरीज के लिए यानी जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी और यूआर-पीडब्ल्यूडी के लिए के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल 21.692 घटाया गया है. अलग-अलग बात करें तो जनरल (यूआर/ईडब्ल्यूएस) कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 50 से घटाकर 28.308 कर दिया गया है.


एससी, एसटी, ओबीसी और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए नया कट-ऑफ 18.308 हो गया है जो पहले 40 था. इसी तरह यूआर-पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए रिवाइज्ड कट-ऑफ जोकि 45 पर्सेंटाइल था वो अब घटकर 23.308 हो गया है.


इस डेट पर आया था रिजल्ट


नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज ने नीट एमडीएस परीक्षा के नतीजे 3 अप्रैल के दिन जारी किए थे. परीक्षा का आयोजन 18 मार्च को किया गया था. हालांकि अब फिर से रिवाइज्ड रिजल्ट जारी होगा. इस बार नये पर्सेंटाइल के हिसाब से नतीजों को अपडेट किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: पूसा रोड से लेकर ऑक्सफोर्ड तक, जानें कितनी पढ़ी-लिखीं हैं दिल्ली की नई सीएम आतिशी


काउंसलिंग भी होना चाहिए शुरू


पर्सेंटाइल कम होने से एक चीज और साफ है कि अब ज्यादा कैंडिडेट्स को डेंटल के पीजी कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा. इसे देखते हुए ये भी साफ तौर पर कहा जा सकता है कि अब काउंसलिंग भी फिर से शुरू होगी. बेहतर होगा कैंडिडेट्स इस संबंध में ताजा जानकारियां पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


खाली सीटों को भरने की कवायद


ऐसा लगता है कि नीट एमडीएस 2024 की सीटें खाली न रह जाएं, इस वजह से हे्ल्थ मिनिस्ट्री ने ये फैसला लिया है. यूं देख जाए तो स्ट्रे वैकेंसी काउंसलिंग के नतीजे भी जारी हो चुके हैं. ऐसे में पर्सेंटाइल कम करके ज्यादा कैंडिडेट्स को पीजी कोर्सेज में एडमिशन देने की पहल, मंत्रालय की सीटें भरने की कवायद दिखाती है. इसके लिए पूरी प्रक्रिया को फिर से शुरू करना होगा और अब ज्यादा कैंडिडेट्स एडमिशन ले पाएंगे. 


यह भी पढ़ें: BECIL में कई पदों पर चल रही है भर्ती, ऑफलाइन होंगे आवेदन, सैलरी 1 लाख तक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI