NEET PG 2021 Exam Registration: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE), नीट पीजी परीक्षा 2021 {NEET PG 2021 Exam} के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेगा. इसके लिए एनबीए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जल्द ही ऑफिशियल पोर्टल nbe.edu.in पर जारी करेगा.


नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक नीट पीजी परीक्षा {NEET PG 2021 Exam} 18 अप्रैल 2021 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित किये जाने लिए प्रस्तावित है. नीट पीजी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी.


NEET PG 2021 Exam: ये कर सकेंगें अप्लाई


वे कैंडिडेट्स जिन्होनें एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यताप्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट प्राप्त कर ली है. तथा 30 जून 2021 को या इससे पहले इंटर्नशिप पूरी की है वे NEET PG 2021 Exam {नीटी पीजी} के लिए अप्लाई करने के पात्र हैं.




आपको बता दें कि NEET PG 2021 Exam के जरिए परीक्षार्थियों को मास्टर ऑफ सर्जरी {MS}, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन {MD} और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाता है. देश भर की सरकारी और प्राइवेट, डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी में कुल 6102 सीटें हैं. नीट पीजी परीक्षा के तहत मास्टर ऑफ सर्जरी के लिए 10821 सीटें, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन के लिए 19953 सीटें और पीजी डिप्लोमा के लिए 1979 सीटों पर दाखिला दिया जाता है.


NEET PG 2021 Exam में ऐसे आयेंगें प्रश्न


बता दें कि NEET PG 2021 Exam  कंप्यूटर मोड में 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में कुल 300 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस (MCQ) पूछे जाएंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी. इसके लिए कुल 3.30 घंटे का समय निर्धारित है. परीक्षा अंग्रेजी माध्यम से होगी. इस परीक्षा में प्री-क्लिनिकल, क्लिनिकल, पैरा-क्लिनिकल विषयों के साथ-साथ एमबीबीएस प्रोगाम से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. आपको बतादें कि पिछले साल नीट पीजी परीक्षा के लिए कुल 1,67,102 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से कुल 1,60,888 कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी.


NEET PG 2021 Exam – ऑफिशियल नोटिफिकेशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI