NEET PG 2021: 50% रिजर्व सीटों के लिए स्कोर कार्ड जारी, ऐसे देखें अपना स्कोर
NEET: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) ने NEET PG 2021 अखिल भारतीय 50% कोटा सीटों के लिए स्कोर कार्ड जारी कर दिया है.
![NEET PG 2021: 50% रिजर्व सीटों के लिए स्कोर कार्ड जारी, ऐसे देखें अपना स्कोर NEET PG 2021 Individual score card for AIQ 50 percent seats released check your score NEET PG 2021: 50% रिजर्व सीटों के लिए स्कोर कार्ड जारी, ऐसे देखें अपना स्कोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/a48839c3c8ee399979f614785f948572_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET PG: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examinations) द्वारा 50% कोटा सीटों (Quota Seats) के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग (Online Counselling) के लिए योग्य उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड (Score Card) जारी कर दिए गए हैं. NEET PG 2021 का परिणाम (Result) 28 सितंबर 2021 को घोषित हुआ था. अभ्यर्थी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board of Examinations in Medical Sciences) की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) natboard.edu.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं.
- स्टेप 1 : नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) https://natboard.edu.in/ पर जाएं.
- स्टेप 2 : खुलने वाले नए पेज पर NEET PG पर क्लिक करें.
- स्टेप 3 : 2021 के तहत रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4 : एक नया पेज जिसमें उम्मीदवारों के उनके रोल नंबर के साथ स्कोर उपलब्ध है.
MPSC Jobs 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग द्वारा की जा रही बम्पर भर्तियां, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक
12 से होगी नीट-पीजी काउंसलिंग
साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Central Minister) डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि, नीट-पीजी काउंसलिंग ( NEET-PG counselling) 12 जनवरी से शुरू होगी. सुप्रीम कोर्ट ने 7 जनवरी को अपने अंतरिम आदेश में 2021-22 के लिए नीट-पीजी दाखिले के लिए मेडिकल काउंसलिंग बहाल करने की अनुमति दे दी थी. न्यायालय ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों को 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए दस प्रतिशत आरक्षण की वैधता पर भी मुहर लगायी थी. नीट-पीजी परीक्षा 11 सितंबर, 2021 को हुई थी. उससे पहले जनवरी (January) और अप्रैल (April) में दो बार परीक्षा कार्यक्रम (Exam Program) में बदलाव किया गया था. पूरे देश में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने काउंसलिंग (Counselling) प्रक्रिया जल्द करने की मांग करते हुए पिछले महीने प्रदर्शन किया था और काम का बहिष्कार किया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)