नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने आज, 7 सितंबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2021) के एडमिट कार्ड NBE की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


छात्रों को अपने NEET PG 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरनी होंगी. NEET PG 2021 परीक्षा 11 सितंबर को राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा प्रशासित की जाएगीNEET PG 2021 के लिए कुल 1 लाख 74 हजार 886 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उम्मीदवार ध्यान रखें कि 18 अप्रैल 2021 से पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड रिवाइज्ड एग्जाम डेट के लिए मान्य नहीं हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आज से आधिकारिक वेबसाइट से नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.


NEET PG 2021 एडमिट कार्ड जानिए कैसे करें डाउनलोड



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.

  • नीट पीजी 2021 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें

  • अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

  • एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर रख लें.


केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध हैं NEET PG 2021 एडमिट कार्ड


NEET PG परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड छात्रों के लिए केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे. अधिकारियों ने पहले क्लियर किया था कि डाक या किसी अन्य माध्यम से कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा. उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि, समय, परीक्षा केंद्र सहित एडमिट कार्ड पर मेंशन सभी डिटेल्स चेक करनी चाहिए. छात्रों को एनईईटी पीजी 2021 परीक्षा केंद्र में एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ के साथ एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जानी होगी.


छात्रों को परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन अनिवार्य
NEET PG एडमिट कार्ड 2021 को लेकर जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि, "उम्मीदवारों को टेस्ट सेंटर्स पर व्यक्तिगत रूप से एक प्रोटेक्टिव फेस शील्ड, फेस मास्क और सैनिटाइज़र पाउच प्रदान किया जाएगा. NBEMS परीक्षा के संचालन के दौरान हर समय कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. " उम्मीदवारों को NBE की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और एडमिट कार्ड पर दिए गए स्थान पर अपनी लेट्सट पासपोर्ट साइज की तस्वीर चिपकानी होगी.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: फुल टाइम जॉब के साथ बेहतर टाइम मैनेजमेंट की बदौलत Yashni Nagrajan बनीं आईएएस अफसर


IAF Recruitment 2021: इंडियन एयर फोर्स ने क्लर्क और मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत तमाम पदों पर निकाली भर्तियां, जानें डिटेल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI