NEET PG 2021 Form Correction: नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2021 की एप्लीकेशन करेक्शन विंडो शुक्रवार से खुल गई है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों के एप्लीकेशन फॉर्म में गलती है वह 21 मार्च 2021 तक नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की ऑफिशल वेबसाइट https://nbe.edu.in पर जाकर एप्लीकेशन में संशोधन कर सकते हैं. वेबसाइट पर जाकर छात्रों को अपनी डिटेल भरकर लॉगइन करना होगा. उसके बाद वे अपने फॉर्म में बदलाव कर पाएंगे.
इन जानकारियों में कर सकते हैं बदलाव
एनबीई की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार 19 मार्च से 21 मार्च 2021 तक आवेदन करने वाले कैंडिडेट अपनी जन्मतिथि, कैटेगरी, जेंडर, फिजिकल डिसेबिलिटी, ईडब्ल्यूएस स्टेटस में बदलाव कर पाएंगे. इसके अलावा एनबीई की तरफ से फाइनल एडिट विंडो 2 अप्रैल से 4 अप्रैल 2021 तक खोली जाएगी, जिसमें अभ्यर्थी अपनी फोटो की गलती सुधार पाएंगे.
अप्रैल में होगी परीक्षा
इस बार नीट पीजी की परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल 2021 को किया जाएगा. अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 12 अप्रैल 2021 को जारी किए जाएंगे. नीट पीजी 2021 परीक्षा का रिजल्ट 31 मई 2021 को जारी होने का अनुमान है.
कंप्यूटर बेस्ड होगी परीक्षा
नीट पीजी 2021 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) होगी. परीक्षार्थियों को 200 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन दिए जाएंगे, जो उन्हें 3:30 घंटे में हल करने होंगे. हर सही जवाब पर 4 नंबर दिए जाएंगे और गलत जवाब पर एक नंबर काटा जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI