NEET PG 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस ने नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशंस (NEET PG 2021) को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया है. इस बाबत एनबीई ने एक नोटिस निकालकर सूचना दी है, जिसे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – nbu.edu.in. परीक्षा की नई तारीखों के विषय में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है पर ऐसी उम्मीद है कि नई तारीखें भी जल्द ही घोषित होंगी.


इस बारे में जारी ऑफिशियल नोटिस की अगर बात करें तो उसमें दिया है - एनएमसी ने सूचित किया है कि एनईईटी पीजी 2021 के संचालन के मामले को आयोग के यूजी और पीजी बोर्डों द्वारा स्टेक होल्डर्स के साथ कंसल्ट किया गया और इस प्रकार एनईईटी पीजी 2021 को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. नोटिस में आगे कहा गया कि एनबीई द्वारा नीट पीजी 2021 परीक्षा के आयोजन के संबंध में जारी सूचना, जोकि 16 सितंबर को जारी हुई थी, को फिलहाल अगला नोटिस आने तक कैंसिल किया जाता है. यानी परीक्षा के संबंध में एनबीई अगला नोटिस जारी करेगा उसके बाद ही साफ होगा कि अब नीट पीजी 2021 परीक्षा कब आयोजित होगी.


अन्य जरूरी जानकारियां –


नीट पीजी 2021 परीक्षा और नीट एमडीएमस 2020 एग्जाम, 10 जनवरी 2021 और 16 दिसंबर 2020 को आयोजित होने थे, जो अब नहीं होंगे. परीक्षा की नई तारीखें अभी साफ नहीं हुई हैं पर जल्दी ही इस बारे में सूचना दी जाएगी.


नीट पीजी 2021 का एप्लीकेशन फॉर्म संभवतः नवंबर के पहले सप्ताह में रिलीज होगा जिसमें ऑफिशियल नोटीफिकेशन भी होगा और सभी परीक्षाओं का एग्जाम शेड्यूल भी. नीट पीजी 2021 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी और एक साथ देश भर के 162 शहरों में आयोजित की जाएगी.


नीट पीजी 2021 के माध्यम से, 10,821 मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) सीटों पर, 19,953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) सीटों पर और 1,979 पीजी डिप्लोमा सीटों पर 6,102 सरकारी, निजी, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा प्रवेश दिया जाएगा.


BSEB Class 10th Admit Card 2021: बिहार बोर्ड ने जारी किए दसवीं के डमी एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

IAS Success Story: पहले IIT फिर IPS और अंततः IAS, बिहार के इस बेटे ने ऐसे तय किया निरंतर सफलताओं का यह सफर

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI