नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएटया NEET PG 2021 स्कोर कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक NBE द्वारा NEET PG 2021  स्कोरकार्ड 9 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे.टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार परउम्मीदवारों को NEET PG 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. NBE द्वारा जारी किए गए NEET PG  2021 रैंक कार्ड में नाममाता-पिता का नामरोल नंबरजन्म तिथिकैटेगरीस्कोर (800 में से) और परीक्षा में प्राप्त रैंक जैसी डिटेल्स मेंशन होंगी.


उम्मीदवार ध्यान दें कि एंट्रेंस एग्जाम के लिए क्वालीफाई उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके NEET PG स्कोरकार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं. NEET PG परीक्षा का रैंक कार्ड 50% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए जारी किया जाएगा.

NEET PG 2021 रैंक कार्ड कैसे डाउनलोड करें



  • सबसे पहले NBE की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं. 

  • NEET पीजी 2021 टैब पर क्लिक करें.

  • वेबसाइट पर पहुंचने पर नीट पीजी 2021 Applicant लॉगिन पर क्लिक करें.

  • क्रेडेंशियल जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें

  • नीट पीजी स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • डिटेल्स वेरीफाई करें, डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.


क्वालीफाईड उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा
रैंक कार्ड जारी होने के बादयोग्य उम्मीदवारों को NEET PG 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगाजो मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. 50% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों और 100% डीम्ड / केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ESIC और AFMS सीटों के लिए NEET PG 2021 काउंसलिंग के कुल दो राउंड आयोजित किए जाएंगेजबकि MCC NEET PG काउंसलिंग का मॉप-अप राउंड केवल डीम्ड / सेंट्रल यूनिवर्सिटी और ESIC / AFMS संस्थानों के लिए आयोजित किया जाएगा


बता दें कि NEET PG का आयोजन 11 सितंबर, 2021 को कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था. NEET PG 2021 के स्कोर के माध्यम से 12690 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) 24360 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और 922 PG डिप्लोमा सीटों में प्रवेश दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


NEET 2021 Phase 2 Registration: फेज 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 अक्टूबर तक खुलेगी आवेदन विंडो


JEE Advanced 2021: कल है JEE एडवांस 2021 परीक्षा , यहां जानें एग्जाम डे गाइडलाइन्स और अन्य जरूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI