नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट - पोस्ट ग्रेजुएट (NEET-PG) यानी नीट पीजी परीक्षा 2021 का आयोजन 18 अप्रैल 2021 को होगा. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
मेडिकल यूजी कोर्स पूरा करने वाले इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. एनबीई की वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
नीट पीजी 2021
- 23 फरवरी 2021 को दोपहर 3 बजे से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं.
- 15 मार्च 2021 (रात 55 बजे) तक का आवेदन किया जा सकता है.
- 12 अप्रैल 2021 को प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
- 18 अप्रैल 2021 को परीक्षा को होगी.
- रिजल्ट (NEET PG result) की घोषणा 31 मई 2021 तक की जाएगी.
नीट पीजी पास करना क्यों है जरूरी
नीट पीजी पास करने पर ही देश की किसी भी मेडिकल यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एमडी, एमएस या अन्य मेडिकल पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन मिलता है. इन सभी कोर्स में एडमिशन के लिए कोई और प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाती है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI