NEET PG 2022 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा जल्द ही नीट पीजी के लिए काउंसलिंग का आयोजन कराया जाएगा. इस परीक्षा के माध्यम से अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स में छात्रों को एडमिशन दिया जाता है. इस साल नीट पीजी परीक्षा मई माह में आयोजित हुई थी जिसके परिणाम जून में जारी किए गए थे.


नीट पीजी परीक्षा में कट ऑफ से अधिक नंबरों के साथ पास हुए छात्र नीट पीजी काउंसलिंग के लिए आवेदन कर पाएंगे. काउंसलिंग के लिए जल्द ही कमेटी द्वारा अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. शेड्यूल जारी हो जाने के बाद छात्र आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे.


काउंसलिंग के लिए जरूरी दस्तावेज
नीट पीजी 2022 एडमिट कार्ड, NEET PG रिजल्ट 2022, MBBS/BDS परीक्षाओं की स्कोरकार्ड, MBBS/BDS डिग्री सर्टिफिकेट, नीट पीजी के लिए 31 जुलाई 2022 तक इंटर्नशिप पूरा करने का प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) या राज्य चिकित्सा परिषद (एसएमसी) द्वारा जारी स्थायी या अनंतिम पंजीकरण प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण, वैध आईडी प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र.


इस प्रकार करें आवेदन



  • शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले mcc.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिख रहे NEET PG काउंसलिंग 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार नीट पीजी रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें.

  • उम्मीदवार अपना रैंक कार्ड अपलोड करने और उसके बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें.

  • अब उम्मीदवार काउंसलिंग के समय चॉइस फिलिंग के लिए अपना लॉग इन पासवर्ड अपने पास नोट कर लें.


CIL Jobs 2022: कोल इंडिया लिमिटेड में निकली बम्पर पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन


NEET 2022 Admit Card: एनटीए जल्द जारी करेगा नीट यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI