NEET PG 2022: नीट पीजी काउंसलिंग मॉप अप राउंड, राष्ट्रीयता बदलने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सलाह
NEET PG 2022 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण का मॉप-अप राउंड 31 अक्टूबर से शुरू होने वाला है.
NEET PG 2022 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने उन उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सलाह जारी की है जो NEET PG 2022 काउंसलिंग में अपनी राष्ट्रीयता को भारतीय से अनिवासी भारतीय (NRI) में बदलना चाहते हैं. ऐसे उम्मीदवार अपनी राष्ट्रीयता बदलने के लिए 29 अक्टूबर 2022 तक nri.adgmemcc1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. या इससे जुड़ी जानकारी mcc.nic.in पर देख सकते हैं.
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों / आदेशों के अनुसार एनआरआई होने का दावा कर रहे हैं (डब्ल्यू.पी. (सी) नंबर 689/2017- डीम्ड यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम कर्नाटक (CODEUNIK) और Anr. बनाम भारत संघ और अन्य) दिनांक 22-08-2017 (प्रतिलिपि संलग्न) में, ऐसे उम्मीदवारों को भारतीय से राष्ट्रीयता को बदलने के अपने दावे के समर्थन में नीचे उल्लिखित अपने प्रासंगिक दस्तावेज देने होंगे. एमसीसी ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा है कि एनआरआई ईमेल के माध्यम से nri.adgmemcc1@gmail.com 27 अक्टूबर, 2022 की शाम 05:00 बजे से 29 अक्टूबर, 2022 सुबह 10:00 बजे तक नागरिकता चेंज कर सकते हैं.
NEET PG 2022 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण का मॉप-अप राउंड 31 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, भुगतान की सुविधा 04 नवंबर, 2022 तक उपलब्ध होगी. सीट आवंटन रिजल्ट 09 नवंबर को घोषित किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
NEET PG 2022 काउंसलिंग: राष्ट्रीयता बदलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
- एनआरआई पासपोर्ट, वीजा
- दूतावास प्रमाण पत्र
- वाणिज्य दूतावास से प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार का नीट स्कोर कार्ड
- फैमिली ट्री तहसीलदार द्वारा नोटरीफाइड
यह भी पढ़ें-
IGNOU July Admission 2022 के लिए फिर बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट, इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI