NEET PG 2022 Mop Up Round Reporting: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पोस्ट ग्रेजुएट काउंसलिंग 2022 के मॉप अप राउंड के लिए रिपोर्टिंग शुरू कर दी है. रिपोर्टिंग आज यानी 20 नवंबर 2022 दिन रविवार से शुरू हुई है. वे कैंडिडेट्स जो मॉप अप राउंड रिपोर्टिंग के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – mcc.nic.in
कल जारी हुए हैं नतीजे
बता दें कि नीट पीजी काउंसलिंग 2022 के मॉप अप राउंड के नतीजे अभी कल यानी 19 नवंबर के दिन ही जारी हुए हैं. इस राउंड में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स रिपोर्टिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. रिपोर्टिंग केवल ऑनलाइन ही की जा सकती है. ऑफलाइन की गई रिपोर्टिंग वैध नहीं मानी जाएगी.
इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
मॉप अप राउंड की रिपोर्टिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल ही से यानी 19 नवंबर से ही शुरू हो गए हैं. कल से शुरू होकर ये रजिस्ट्रेशन 24 नवंबर 2022 तक चलेंगे. नोटिस में दी सूचना के मुताबिक सभी कैंडिडेट्स को इस बात का ध्यान रखना है कि आवंटित कॉलेज द्वारा एडमिशन प्रॉसेस इंट्रा एमसीसी के ऑनलाइन रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से किया जाना चाहिए. ऑफलाइन मोड से लिया गया कोई भी प्रवेश मान्य नहीं माना जाएगा.
ऐसे चेक करें मॉप अप राउंड के नतीजे
वे कैंडिडेट्स जो मॉप अप राउंड के लिए रिपोर्टिंग करना चाहते हैं उन्हें पहले अपना रिजल्ट देखना होगा. रिजल्ट देखने के लिए ये प्रक्रिया अपना सकते हैं.
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mcc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – NEET PG 2022 Counselling. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इथना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- इसकी हार्डकॉपी आगे काम आ सकती है.
यह भी पढ़ें: अंतिम समय में ऐसे करें कैट एग्जाम की तैयारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI