NEET PG 2022 Counselling Date & Time: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एनईईटी-पीजी काउंसलिंग 2022 के 19 सितंबर से शुरू होने की संभावना है. पहले एनईईटी पीजी काउंसलिंग 2022, 1 सितंबर से शुरू होने वाली थी लेकिन काउंसलिंग से ठीक दो दिन पहले काउंसलिंग स्थगित कर दी गई थी. एनईईटी पीजी काउंसलिंग 2022 में देरी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक के समक्ष विरोध दर्ज कराने वाले रेजिडेंट डॉक्टरों की बैठक में इस फैसले की जानकारी दी गई.
बैठक में मौजूद फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) के अध्यक्ष डॉ रोहन कृष्णन ने कहा, हमें आश्वासन दिया गया था कि काउंसलिंग दो सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग 10 सितंबर तक नई पीजी सीटों की मैपिंग करेगा. मैपिंग पूरी होने के बाद, एनईईटी-पीजी काउंसलिंग आयोजित करने वाली मेडिकल काउंसलिंग कमेटी काउंसलिंग 19 सितंबर से शुरू करेगी. बता दें कि एनईईटी-पीजी रिजल्ट 2022 को 1 जून को जारी किया गया था. एनईईटी-पीजी के लिए परीक्षा आमतौर पर जनवरी में होती है, और काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया मई तक पूरी हो जाती है. पिछले साल सितंबर में परीक्षा हुई थी और इस साल फरवरी में ही काउंसलिंग शुरू हुई थी.
एनईईटी-यूजी रिजल्ट 2022
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 07 सितंबर को एनईईटी-यूजी रिजल्ट 2022 जारी कर सकता है. एनईईटी-यूजी परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर नीट रिजल्ट 2022 देख सकते हैं. एनईईटी यूजी रिजल्ट के साथ, एनटीए श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक और पर्सेंटाइल भी जारी करेगा. जो उम्मीदवार अपनी कैटगरी के लिए कट-ऑफ स्कोर के बराबर या उससे ज्यादा अंक पाते हैं, वे अखिल भारतीय कोटा और राज्य कोटा परामर्श के माध्यम से चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI