IMA writes to Health Minister: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए ने नीट पीजी परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है. आईएमए द्वारा स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर नीट पीजी 2022 की परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया है. NEET PG 2022 परीक्षा का आयोजन 21 मई को किया जाना है. पिछले कई दिनों से छात्र NEET PG 2021 काउंसलिंग में देरी के कारण परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.


जिसके बाद अब आईएमए ने भी स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार करने को कहा है. पत्र में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि NEET 2021 परीक्षा पांच महीने के लिए स्थगित की गई थी, जिसके बाद उसका आयोजन सितम्बर किया गया था. जिसके बाद ओबीसी आरक्षण विवाद के चलते परीक्षा की काउंसलिंग जनवरी 2022 तक के लिए टाल दी गई थी.



छात्रों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा को किया जाए स्थगित
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने पत्र में आगे कहा है कि राज्यों में रिक्तियों के लिए काउंसलिंग मई के मध्य तक पूरी होने की उम्मीद है. आईएमए ने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि 05 से 10 हजार इंटर्न, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया, वह अपनी परीक्षा पूरी होने में देरी के कारण नीट पीजी के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे. इसलिए छात्रों के भविष्य को देखते हुए नीट पीजी की परीक्षा को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया जाए.


Gujarat Board Result 2022 Class 12: छात्रों का इंतजार खत्म! गुजरात बोर्ड ने जारी किया साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट, यहां करें चेक


​GSEB Gujarat CET Results:​​ गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे घोषित, यहां करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI