NEET PG 2023 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका, यहां है डायरेक्ट लिंक
NEET PG 2023: नीट पीजी 2023 के लिए आवेदन सुधार प्रक्रिया कल समाप्त हो जाएगी। फॉर्म में सुधार करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
NEET PG 2023 Correction Window: जिन छात्र-छात्राओं से नीट पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय गलती हुई थी, उनके पास अपनी गलती सुधारने का आखिरी मौका है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने कल NEET PG 2023 के फॉर्म में सुधार के लिए विंडो को बंद कर देगा. उम्मीदवार फॉर्म में सुधार करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जा सकते हैं. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. इस वर्ष नीट पीजी परीक्षा (NEET PG Exam 2023) का आयोजन 5 मार्च 2023 को किया जाएगा. इस एग्जाम के परिणाम 31 मार्च 2023 को घोषित किए जाएंगे.
नीट-पीजी 2023 (NEET PG 2023) का आयोजन पांच मार्च को होगा. फॉर्म सुधारने के लिए उम्मीदवारों को 3 फरवरी रात्रि 11:55 का समय दिया गया है. उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड भी नियत समय से जारी कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड के बिना अभ्यर्थियों को एग्जाम हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान रखें की परीक्षा हाल के अंदर उन्हें किसी भी तरह का कोई गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी. अधिक जानकारी के उम्मीदवार नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board of Examination in Medical Sciences) की आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
NEET PG 2023 Correction Window: इस तरह फॉर्म में करें सुधार
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर, 'नीट पीजी 2023 एप्लिकेशन लिंक' पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब छात्र अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
इस डायरेक्ट लिंक की मदद से करें फॉर्म में सुधार
यह भी पढ़ें-
Sarkari Naukri: एग्रीकल्चर ऑफिसर के बम्पर पद पर निकली भर्ती, सैलरी मिलेगी 1,27,310 रुपये
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI