NEET PG 2023: मेडिकल स्टूडेंट तैयारी पूरी कर लें बस एक-दो दिन में आने ही वाली है रजिस्ट्रेशन डेट
NEET PG 2023 Date: नीट पीजी 2023 का आयोजन 5 मार्च 2023 को किया जाना है. इसके परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू हो जाएंगे. इस बार ये परीक्षा देश भर के 267 शहरों में होगी.
NEET PG 2023 Exam Date: मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं तैयार हो जाएं. 5 मार्च को NEET PG 2023 का टेस्ट होगा और इस परीक्षा का नतीजा ही आपके भविष्य को तय करेगा. NEET PG यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के लिए अपनी पूरी तैयारी रखें. हालांकि, अभी रजिस्ट्रेशन की तारीख सामने नहीं आई है लेकिन पुराने सालों का पैटर्न देखें तो जनवरी के दूसरे हफ्ते में रजिस्ट्रेशन डेट अनाउंस हो जाती है. जो छात्र मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे हैं वो रजिस्ट्रेशन की तारीख घोषित होते ही nbe.edu.in वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कर लें.
267 शहरों में होगी परीक्षा
नीट पीजी की परीक्षा 5 मार्च को देश के 267 शहरों में होगी. एग्जाम तीन भागों में होगा- पार्ट A (प्री-क्लिनिकल), पार्ट B (पैरा-क्लिनिकल), पार्ट C (क्लिनिकल).
इन परीक्षाओं की तारीख भी घोषित
NEET PG के साथ-साथ बोर्ड ने अन्य कंपिटीटिव एग्जाम्स की की तारीख भी घोषित कर दी है. जैसे NEET MDS, DNB, FNGE आदि. सारे एंट्रेंस एग्जाम के लिए ध्यान से आप लोग natboard.edu.in की वेबसाइट जरूर चेक करते रहें.
NEET MDS- ये एक मार्च, 2023 को है.
फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट (FET) 2022- ये 23 जनवरी, 2023 को होगा.
नीट पीजी
मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन के एडमिशन के लिए सार्वजनिक और निजी विश्वविद्यालयों में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए परीक्षा होगी. इस साल, अन्य पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए आवंटित 1979 सीटों के अलावा डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) के लिए कुल 19,953 सीटों और मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) के लिए 10,821 सीटों के लिए मेडिकल छात्रों में कंपिटीशन होगा. जो छात्र-छात्राएं नीट पीजी में अच्छा स्कोर करें उन्हें उनके मनपसंद कॉलेज मिलेंगे. पर ध्यान रखें इस सबके लिए समय से रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है और वो तभी होगा जब आप तारीख का ध्यान रखेंगे.
यह भी पढ़ें-
SBI Clerk Mains Admit Card: SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI