NEET PG 2023 Postponement SC Hearing Important Points: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने अगली हियरिंग तक नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने की याचिका पर फैसला टाल दिया है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस को नीट पीजी परीक्षा 2023 स्थगित करने के लिए कहा जाए. परीक्षा का आयोजन 05 मार्च 2023 के दिन तय हुआ है. अभी इस मामले में सुनवाई हो रही है और कल की हीयरिंग में क्य-क्या हुआ, जानते हैं.


एससी हियरिंग की खास बातें



  • याचिकाकर्ताओं का कहना है कि एलिजबिलिटी क्राइटेरिया दो बार मॉडिफाई किया गया है. इसलिए भी परीक्षा आगे बढ़ायी जानी चाहिए.

  • इंटर्नशिप पूरी करने की तारीख 11 अगस्त तक बढ़ा दी गई है पर इस दौरान उन्हें परीक्षा के लिए तैयारी करने का बिलकुल मौका नहीं मिलेगा.

  • पिटीशनर्स का ये भी कहना है कि 11 अगस्त से नीट पीजी की काउंसलिंग शुरू हो रही है और यही तारीख इंटर्नशिप पूरी करने की भी है. दोनों के बीच बैलेंस बैठाना मुश्किल हो रहा है.

  • पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे पक्ष का कहना था कि करीब 2 लाख कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और परीक्षा स्थगित होने से इन सब पर फैसले का असर पड़ेगा जबकि परीक्षा आगे बढ़ाने की याचिका कुछ ही छात्रों द्वारा की गई है.

  • पिटीशनर्स का ये भी कहना था कि इंटर्नशिप चलने के कारण छात्र दिन के 12 घंटे काम कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें एग्जाम की तैयारी के लिए बिलुकल समय नहीं मिल रहा है.

  • कोर्ट ने ये भी पूछा कि इस फैसले से कितने छात्रों को फर्क पड़ेगा तो पिटीशनर ने जवाब दिया कि हालांकि केवल 13 छात्रों ने ये याचिका दायर की है पर इस फैसले का असर या फायदा करीब 45,000 स्टूडेंट्स को मिलेगा.

  • विपक्ष का कहना था कि जो छात्र महीनों से तैयारी कर रहे हैं और परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए ये फैसला समस्या खड़ी कर देगा.

  • बेंच ने फिलहाल इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं सुनाया है और अगली हियरिंग की तारीख दे दी है जो सोमवार को होगी.


यह भी पढ़ें: यहां है सरकारी नौकरियों की भरमार 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI