NEET PG 2023 Postponement Supreme Court Hearing To Resume Today: नीट पीजी परीक्षा 2023 की तारीख आगे बढ़ाने के मामले में आज फिर सुनवाई होगी. पिछली हियरिंग में दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने आज यानी 27 फरवरी 2023 दिन सोमवार तक के लिए सुनवाई आगे बढ़ा दी थी. याचिकाकर्ताओं ने नीट पीजी परीक्षा 2023 की आयोजन तारीख आगे बढ़ाने की बात कही है और अपना पक्ष रखा है कि छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है. नीट पीजी परीक्षा 2023 का आयोजन 05 मार्च 2023 के दिन होना है. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि इससे लाखों बच्चों को समस्या होगी.


इंटर्नशिप की तारीख आगे बढ़ी है


बता दें कि हाल ही में नीट पीजी परीक्षा के लिए इंटर्नशिप कट-ऑफ डेट आगे बढ़ाई गई है. अब इंटर्नशिप कट-ऑफ की लास्ट डेट 11 अगस्त 2023 कर दी गई है. अगर तय तारीख से नीट परीक्षा आयोजित हो जाती है तो इस डेट से यानी 11 अगस्त से काउंसलिंग का प्रॉसेस भी शुरू हो जाएगा. याचिकाकर्ताओं ने इस बात को भी मुद्दा बनाया था.


क्या कहना है नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन का


इस मुद्दे पर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन का कहना है कि अगर परीक्षा तारीख आगे बढ़ायी जाती है तो इससे करीब 2.09 लाख कैंडिडेट्स को असुविधा होगी. लगभग इतने ही कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है. एनबीई का ये भी कहना है कि आगे कोई ऐसी तारीख निकालना संभव नहीं दिख रहा है जिस पर ये परीक्षा आयोजित हो सके इसलिए परीक्षा तारीख आगे नहीं बढ़नी चाहिए.


पढ़ाई के लिए नहीं मिला समय


इस बाबत याचिकाकर्ताओं का कहना है कि छात्रों की इंटर्नशिप चल रही है जिसमें वे दिन के 12 घंटे काम करते हैं. ऐसे में उन्हें पढ़ाई के लिए यानी नीट पीजी परीक्षा के एंट्रेंस के लिए तैयारी करने का मौका नहीं मिल रहा है. इसलिए परीक्षा तारीख आगे बढ़ा दी जानी चाहिए. उनका ये भी कहना है कि इस मुद्दे से करीब 45,000 कैंडिडेट्स को फर्क पहुंचता है. हालांकि इसके लिए सीधे तौर पर सामने 13 ही कैंडिडेट आए हैं.


यह भी पढ़ें: SSC CHSL टियर 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI