NEET PG 2023: राउंड 2 के नतीजे घोषित, यहां से कर लें चेक और इस तारीख के पहले करें रिपोर्ट
NEET PG Round 2 Result 2023: मेडिकल काउंसिल कमेटी ने नीट पीजी काउंसलिंग का दूसरे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसे देखने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
NEET PG Round 2 Seat Allotment Result 2023 Out: नीट पीजी काउंसलिंग का दूसरे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने नीट पीजी काउंसिलंग के दूसरे राउंड में भाग लिया हो, वे मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – mcc.nic.in. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एमडी, एमएस, एमडीएस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन किया हो, वे यहां से नतीजे चेक कर सकते हैं.
कोई समस्या हो तो यहां करें शिकायत
इस बारे में एमसीसी ने नोटिस जारी किया है और कहा है कि रिजल्ट में किसी प्रकारी की समस्या होने पर आज शाम के पहले उसकी शिकायत करें. नोटिस में दिया है कि नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 के प्रोविजनल नतीजे जारी कर दिए गए हैं. ये नतीजे जोकि एमडी, एमएस, डिप्लोमा, एमडीएस और पीजी डीएनबी कोर्स के हैं इन्हें वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है.
नोटिस में आगे दिया है कि अगर रिजल्ट में किसी तरह की कोई समस्या दिखे जो एमसीसी के डीजीएचएस पर इसे रिपोर्ट करें. रिपोर्ट करने के लिए केवल आज यानी 28 अगस्त 2023 शाम 5 बजे तक का टाइम है. इसके लिए आप इस ईमेल ड्रेस पर संपर्क कर सकते हैं – mccresultquery@gmail.com. इसके बाद जारी प्रोविजनल नतीजों को ही फाइनल माना जाएगा.
इस तारीख के पहले करें रिपोर्ट
स्टूडेंट्स इन तारीखों का खास ध्यान रखें. इसके तहत एमसीसी पोर्टल पर अपने डॉक्यूमेंट्स 29 अगस्त तक अपलोड कर दें. इसके बाद जो कॉलेज उन्हें एलॉट किया गया है वहां 29 अगस्त से लेकर 5 सितंबर 2023 के बीच में रिपोर्ट करें. कॉलेज प्रवश लेने वाले छात्रों का डाटा और उनके एडमिशन का कंफर्मेशन 6 सितंबर तक एमसीसी के साथ साझा करेंगे.
इस डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट.
यह भी पढ़ें: कोटा के कोचिंग सेंटर्स में अगले दो महीने तक नहीं होंगे टेस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI