NEET PG 2024 Admit Card Out: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की तरफ से नीट पीजी एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस एग्जाम के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड यहां बताए गए तरीके से भी डाउनलोड कर सकते हैं. नीट पीजी एग्जाम का आयोजन 23 जून को किया जाएगा.
इस परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है. परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं. इस एग्जाम का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. नीट पीजी एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे. परीक्षा करीब 300 शहरों में बनाए गए 1 हजार से ज्यादा एग्जाम सेंटर्स पर किया जाना है. एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. हर सही जवाब के लिए 4 नम्बर मिलेंगे जबकि गलत जवाब पर 1 नम्बर काटा जाएगा.
NEET PG परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. परीक्षा का माध्यम केवल अंग्रेजी होगा और परीक्षा की अवधि 3 घंटे 30 मिनट होगी. परीक्षा को 3 खंडों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक खंड के लिए अनुभागीय समय होगा. परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और यह 800 अंकों का होगा.
NEET PG 2024 Admit Card Out: एडमिट कार्ड पर डिटेल्स
नीट पीजी हॉल टिकट पर नाम, जन्म तिथि, फोटो, परीक्षा की तारीख, उम्मीदवार की श्रेणी, परीक्षा केंद्र का पता, आवेदन संख्या, NEET PG परीक्षा रोल नंबर, परीक्षा केंद्र कोड आदि जैसी डिटेल्स मौजूद है.
NEET PG 2024 Admit Card Out: इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
NEET PG 2024 के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. उसके बाद NEET PG 2024 Admit Card नाम के लिंक पर क्लिक करें. फिर लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. उसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI