NBE To Release NEET PG 2024 Admit Card Today: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज आज यानी 18 जून, दिन मंगलवार को नीट पीजी परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड रिलीज करेगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की नीट पीजी परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे रिलीज होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नीट पीजी एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - nbe.edu.in. यहां से परीक्षा संबंधी अन्य डिटेल भी पता किए जा सकते हैं.


इसके अलावा आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर भी जा सकते हैं – natboard.edu.in. बता दें कि नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 23 जून के दिन देश के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा.


फोन पर भी मिलेगी सूचना


नीट पीजी परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड रिलीज होने की सूचना आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को उनके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एसएमएस से और ईमेल से भी दी जाएगी. इसके साथ ही एनबीईएमएस की वेबसाइट से भी कैंडिडेट इस बारे में जानकारी पा सकते हैं. ये भी जान लें कि किसी भी कैंडिडेट को पोस्ट या ईमेल से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे. उन्हें ये एडमिट कार्ड वेबसाइट से ही डाउनलोड करने होंगे.


रिलीज होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड



  • नीट पीजी परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी natboard.edu.in पर.

  • यहां आपको NEET PG 2024 Admit Card नाम का लिंक दिखेगा. ऐसा एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव होने के बाद होगा.

  • इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.

  • डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.

  • इस प्रिंट को संभालकर रख लें, ये आगे आपके काम आएगा.

  • इस बारे में कोई भी डिटेल या अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.


मॉक टेस्ट लिंक भी हुआ एक्टिव


मुख्य परीक्षा देने से पहले मॉक टेस्ट लिंक के माध्यम से कैंडिडेट्स प्रैक्टिस कर सकते हैं. ये वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है. आप इस लिंक पर जाकर पेपर देने के पहले इन मॉक टेस्ट की मदद से अपनी तैयारी परख सकते हैं और जो जरूरी एरिया में गलतियां हो रही हों और जिनके लिए अभी समय बाकी है, उनमें सुधार भी कर सकते हैं.


ये रहा मॉक टेस्ट का डायरेक्ट लिंक


यह भी पढ़ें: UP में निकली सरकारी नौकरियां, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI