NEET PG 2024 Counselling: MCC जल्द जारी करेगी NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल, ऐसे कर पाएंगे चेक
NEET PG 2024 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी जल्द ही नीट पीजी 2024 का काउंसलिंग शेड्यूल रिलीज़ करेगी. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर देख पाएंगे.
NEET PG 2024 Counselling: जिन कैंडिडेट्स ने नीट पीजी 2024 परीक्षा में सफलता हासिल की थी उन उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की तरफ से NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल जल्द ही जारी किया जा सकता है. कैंडिडेट्स MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे बताए गए तरीके के जरिए काउंसलिंग के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की तरफ से NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल आज जारी किया जा सकता है. हालांकि MCC ने अभी तक शेड्यूल जारी करने की तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है. बताते चलें राउंड 1 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 सितंबर 2024 से शुरू हो गई थी. वेबसाइट पर लिंक सक्रिय कर दिया गया था, लेकिन शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. MCC की तरफ से जारी NEET PG काउंसलिंग शेड्यूल में रजिस्ट्रेशन की तारीखें, सीट आवंटन परिणाम, रिपोर्टिंग डेट्स और अन्य आवश्यक जानकारी शामिल होंगी.
काम की बात
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि NEET PG काउंसलिंग के लिए आवेदन/रजिस्ट्रेशन फॉर्म केवल एक बार ही जमा कर सकता है. यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक आवेदन/रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करता है, तो उसे NEET PG काउंसलिंग आवंटन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा और उसकी उम्मीदवारी को रद्द किया जाएगा.
होंगे चार राउंड
काउंसलिंग प्रक्रिया में चार राउंड होंगे. जिनमें राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और AIQ स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल हैं. पूरा शेड्यूल सभी राउंड्स की डिटेल्स के साथ जारी किया जाएगा.
ये है तरीका
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले MCC NEET की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार पेज के टॉप बार में NEET PG काउंसलिंग लिंक उपलब्ध होगा, उस पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब अभ्यर्थी के सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन लिंक दिया जाएगा.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें.
- स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 7: अब सभी जानकारी भरने के बाद 'सबमिट' पर क्लिक करें
- स्टेप 8: इसके बाद कैंडिडेट्स पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 9: अंत में स्टूडेंट्स एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI