NEET PG 2024 Counselling Schedule To Release Soon: नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है और अब काउंसलिंग की बारी है. जिन कैंडिडे्टस ने एग्जाम पास कर लिया है, वे अब पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं. अभी एमसीसी ने शेड्यूल रिलीज नहीं किया है पर जल्द ही नीट पीजी काउंसलिंग के शेड्यूल के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसका पता है – mcc.nic.in.


इस वेबसाइट से भरना होगा फॉर्म


नीट पीजी काउंसलिंग 2024 में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा. इसके माध्यम से 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीटों (AIQ) पर नीट पीजी पास उम्मीदवारों को एडमिशन मिलेगा. ये प्रवेश गवर्नमेंट, मेडिकल और गवर्नमेंट ऐडेड मेडिकल कॉलेजों में दिया जाएगा.


एडमिशन कहां मिलेगा ये बहुत सी बातों पर निर्भर करेगा, जैसे किस कॉलेज में कितनी सीटें हैं और कितने आवेदन आए हैं, कैंडिडेट की रैंक क्या है, कॉलेज के नियम क्या हैं वगैरह.


कई राउंड में मिलेगा एडमिशन


काउंसलिंग के कितने राउंड होंगे ये तो प्रक्रिया आगे बढ़ने के बाद ही पता चलेगा लेकिन पिछले सालों को ट्रेंड देखें तो पीजी कोर्सेज में एडमिशन काउंसलिंग के कम से कम तीन मुख्य राउंड आयोजित हो सकते हैं. इसके बाद ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड और मॉप-अप राउंड भी आयोजित किया जा सकता है. हालांकि ये इस बात पर निर्भर करेगा कि कितनी सीटें बची हैं.


यहां से मिलेगी जानकारी


काउंसलिंग के हर राउंड के बाद रिजल्ट एमसीसी की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा. जो पहले राउंड में मन का कॉलेज-कोर्स नहीं पाते हैं या जिनको प्रवेश नहीं मिलता है वे दूसरे और तीसरे राउंड के लिए जरूरत के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं. मन का कॉलेज मिलने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट च्वॉइस फिलिंग के दौरान अपने मन का कोर्स और कॉलेज चुने. इसमें भी प्रिफरेंस का खास ख्याल रखें और जिस प्रिफरेंस में जिस कॉलेज को प्राथमिकता देना चाहते हैं, उसकी च्वॉइस भरें.


क्या होगा आगे का चरण


वे कैंडिडेट्स जिन्हें काउंसलिंग में अपने मन का कॉलेज और कोर्स मिल जाता है और जो सीट स्वीकार कर लेते हैं, उन्हें अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. समय सीमा के अंदर कॉलेज जाकर अपने डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई करवा लें और एडमिशन की प्रक्रिया फीस जमा करके पूरी कर लें.


अगर दिए गए कॉलेज में प्रवेश नहीं चाहते हैं तो नेक्स्ट राउंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिन कैंडिडेट्स को शुरू के राउंड में प्रवेश नहीं मिलता है, वे काउंसलिंग के लिए आखिरी राउंड तक का इंतजार कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: ICAI CA फाउंडेशन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI